मथुरा: अभी जन्माष्टमी के कई दिन हैं, लेकिन चोरों ने चोरी की घटनाओं को अभी से अंजाम देना शुरू कर दिया है. ताजा मामला सोमवार शाम का है. आगरा से जन्मभूमि दर्शन करने आए श्रद्धालु अंदर जन्मभूमि में दर्शन करने गए हुए थे. उनकी गाड़ी बाहर ही खड़ी हुई थी, जिसमें ड्राइवर बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां एक व्यक्ति आया और उसने गाड़ी का दरवाजा खटखटा कर बोला कि आपके पैसे बाहर पड़े हुए हैं. जैसे ही ड्राइवर बाहर पैसे लेने के लिए उतरा उस व्यक्ति ने गाड़ी में रखा बैग गायब कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- आगरा से मथुरा में जन्मभूमि के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का चोरों ने पैसों से भरा बैग पार कर दिया.
- श्रद्धालु जन्मभूमि में दर्शन करने गए और अपनी गाड़ी को मॉल के सामने पार्किंग में खड़ी कर गए.
- कुछ देर बाद एक व्यक्ति आया, जिसने गाड़ी का दरवाजा खटखटाया और ड्राइवर से बोला कि आपके पैसे बाहर पड़े हुए हैं.
- ड्राइवर पैसे देखने के लिए गाड़ी से उतरा और उसने कहा कि यह मेरे पैसे नहीं हैं किसी और के हैं. उसने पैसे उठाकर उस व्यक्ति को दे दिए.
- ड्राइवर दोबारा गाड़ी में बैठ गया तो उसने देखा कि गाड़ी में रखा हुआ बैग गायब था.
- यह चोरों की एक साजिश थी, जिसके तहत पहले ड्राइवर को व्यस्त किया और दूसरे दरवाजे को खोलकर चोर बैग ले उड़े.