ETV Bharat / city

CDS की लिखित परीक्षा संपन्न, सेना में अधिकारी बनने लिए युवाओं को जोश हाई

तीनों सेनाओं में अधिकारियों की भर्ती के लिए कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन-2020 का लिखित पेपर रविवार को सम्पन्न हो गया. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.

cds exam 2020
CDS की लिखित परीक्षा संपन्न
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:34 PM IST

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से आयोजित कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन-2020 की लिखित परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई. तीन पालियों में हुई इस परीक्षा में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. सीडीएस की परीक्षा के लिए राजधानी में 45 सेंटर बनाए गए थे. अभ्यर्थियों के मुताबिक, इस बार इंग्लिश का पेपर आसान आया था.

CDS की लिखित परीक्षा-2020 सम्पन्न

कोविड-19 प्रोटोकाल का हुआ पालन
कोरोना महामारी के बीच बड़ी संख्या में युवाओं ने सीडीएस की लिखित परीक्षा दी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों में तैनात स्टाफ कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गेट के अंदर प्रवेश कराया. इसके बाद कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सबसे पहले अभर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज कराकर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. साथ ही बिना मास्क के एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र प्रबंधन की ओर से मास्क दिए गए. संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न हुई.


इंग्लिश का पेपर देख खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
सीडीएस की परीक्षा देने आए लखनऊ के शिवम सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि, इस बार इंग्लिश का पेपर कुछ अलग था. पिछले साल के मुकाबले पेपर काफी आसान था. लगभग सारे सेक्शन के सवाल पूछे गए थे. वहीं उन्नाव से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी अदनान ने बताया कि अधिकांश छात्र डरे हुए थे, लेकिन इंग्लिश का पेपर आसान आने से उनका डर गायब हो गया. पेपर अच्छा होने के बाद परीक्षार्थी आगे की परीक्षा को लेकर भी काफी उत्साहित दिखे.

500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तथा ड्यूटी ऑफिसर लगाए गए थे. केंद्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग की खास व्यवस्था की गई थी. राजधानी के 45 परीक्षा केंद्र सुरक्षा की व्यवस्था भी काफी सख्त दिखी. परीक्षा केंद्रों पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से आयोजित कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन-2020 की लिखित परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई. तीन पालियों में हुई इस परीक्षा में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. सीडीएस की परीक्षा के लिए राजधानी में 45 सेंटर बनाए गए थे. अभ्यर्थियों के मुताबिक, इस बार इंग्लिश का पेपर आसान आया था.

CDS की लिखित परीक्षा-2020 सम्पन्न

कोविड-19 प्रोटोकाल का हुआ पालन
कोरोना महामारी के बीच बड़ी संख्या में युवाओं ने सीडीएस की लिखित परीक्षा दी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों में तैनात स्टाफ कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गेट के अंदर प्रवेश कराया. इसके बाद कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सबसे पहले अभर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज कराकर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. साथ ही बिना मास्क के एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र प्रबंधन की ओर से मास्क दिए गए. संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न हुई.


इंग्लिश का पेपर देख खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
सीडीएस की परीक्षा देने आए लखनऊ के शिवम सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि, इस बार इंग्लिश का पेपर कुछ अलग था. पिछले साल के मुकाबले पेपर काफी आसान था. लगभग सारे सेक्शन के सवाल पूछे गए थे. वहीं उन्नाव से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी अदनान ने बताया कि अधिकांश छात्र डरे हुए थे, लेकिन इंग्लिश का पेपर आसान आने से उनका डर गायब हो गया. पेपर अच्छा होने के बाद परीक्षार्थी आगे की परीक्षा को लेकर भी काफी उत्साहित दिखे.

500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तथा ड्यूटी ऑफिसर लगाए गए थे. केंद्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग की खास व्यवस्था की गई थी. राजधानी के 45 परीक्षा केंद्र सुरक्षा की व्यवस्था भी काफी सख्त दिखी. परीक्षा केंद्रों पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.