ETV Bharat / city

बदहाल जलाशयों-पार्कों को अमृत सरोवर और अमृत उद्यानों में करेंगे परिवर्तित : एके शर्मा - नगर विकास विभाग

बदहाल जलाशयों और पार्कों को नगर विकास विभाग अब अमृत सरोवर और अमृत उद्यानों में परिवर्तित करेगा. यह जानकारी राज्य के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा
नगर विकास मंत्री एके शर्मा
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:38 PM IST

लखनऊ : बदहाल जलाशयों और पार्कों को नगर विकास विभाग अब अमृत सरोवर और अमृत उद्यानों में परिवर्तित करेगा. लखनऊ में हैवतमऊ मवैया का तालाब इसी तर्ज पर अमृत सरोवर में बदला जाएगा. ऐसे ही शहर-शहर अभियान चलाकर पार्कों और सरोवरों का स्वरूप बदला जायेगा. इस बात की जानकारी राज्य के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने लोक भवन में अपने 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां मीडिया को गिनाईं.

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत के तहत नगरीय निकायों को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सर्वप्रथम अधिकारियों, कर्मचारियों व जन भागीदारी के सहयोग से सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच सफाई व्यवस्था शुरू की गई है. इसमें सभी सफाई कर्मियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भी अपना अहम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं जन शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रदेश स्तरीय डेडीकेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर की स्थापना निकाय निदेशालय में की गई. उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग की भांति ही नगरीय निकायों में भी समस्याओं के निस्तारण के लिए ‘सम्भव’ पोर्टल की वैसी ही व्यवस्था की गई है, इसमें शिकायतकर्ता को सीधे मंत्री से भी संवाद का मौका मिलता है.

एके शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 17 शहरों में यातायात व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई. साथ ही 17 स्मार्ट सिटीज के कार्यों की निगरानी के लिए सेंट्रल डिजिटल मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना की गई. इसी प्रकार नागरिकों द्वारा सीधे शिकायत दर्ज करने के लिए भारत सरकार से 1533 टोल फ्री नंबर की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें : ट्रांसफर में हुई गड़बड़ियों की जांच रिपोर्ट CM कार्यालय पहंची, जल्द होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में बहुत सी योजनाएं एवं परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं. नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना संचालित की गई. विकास के लिए 550 करोड़ रुपये बजट प्रदान किया गया. नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए अमृत उद्यान एवं अमृत सरोवर बनाये जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : बदहाल जलाशयों और पार्कों को नगर विकास विभाग अब अमृत सरोवर और अमृत उद्यानों में परिवर्तित करेगा. लखनऊ में हैवतमऊ मवैया का तालाब इसी तर्ज पर अमृत सरोवर में बदला जाएगा. ऐसे ही शहर-शहर अभियान चलाकर पार्कों और सरोवरों का स्वरूप बदला जायेगा. इस बात की जानकारी राज्य के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने लोक भवन में अपने 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां मीडिया को गिनाईं.

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत के तहत नगरीय निकायों को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सर्वप्रथम अधिकारियों, कर्मचारियों व जन भागीदारी के सहयोग से सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच सफाई व्यवस्था शुरू की गई है. इसमें सभी सफाई कर्मियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भी अपना अहम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं जन शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रदेश स्तरीय डेडीकेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर की स्थापना निकाय निदेशालय में की गई. उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग की भांति ही नगरीय निकायों में भी समस्याओं के निस्तारण के लिए ‘सम्भव’ पोर्टल की वैसी ही व्यवस्था की गई है, इसमें शिकायतकर्ता को सीधे मंत्री से भी संवाद का मौका मिलता है.

एके शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 17 शहरों में यातायात व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई. साथ ही 17 स्मार्ट सिटीज के कार्यों की निगरानी के लिए सेंट्रल डिजिटल मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना की गई. इसी प्रकार नागरिकों द्वारा सीधे शिकायत दर्ज करने के लिए भारत सरकार से 1533 टोल फ्री नंबर की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें : ट्रांसफर में हुई गड़बड़ियों की जांच रिपोर्ट CM कार्यालय पहंची, जल्द होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में बहुत सी योजनाएं एवं परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं. नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना संचालित की गई. विकास के लिए 550 करोड़ रुपये बजट प्रदान किया गया. नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए अमृत उद्यान एवं अमृत सरोवर बनाये जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.