ETV Bharat / city

जानिए अगले 15 दिन के लिए लखनऊ का कौन सा पुल रहेगा बंद - गोमती नगर लखनऊ

गोमती पर बना गांधी सेतु अगले 15 दिन तक बंद रहेगा. इस पुल के ज्वाइंट पर कंपन नहीं हो रहा है. इसलिए वाहनों के भारी बोझ के चलते कभी भी यह दरक सकता था.

पुल की मरम्मत का काम जारी
पुल की मरम्मत का काम जारी
author img

By

Published : May 20, 2022, 7:22 PM IST

लखनऊ : गोमती पर बना गांधी सेतु अगले 15 दिन तक बंद रहेगा. इस पुल के ज्वाइंट पर कंपन नहीं हो रहा है. इसलिए वाहनों के भारी बोझ के चलते कभी भी यह दरक सकता था. कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इसलिए पीडब्ल्यूडी ने इसके सारे ज्वाइंट की मरम्मत कराने का फैसला किया है. इसमें लगभग 15 दिन का समय लगेगा. पुल को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है. साइकिल और पैदल छोड़कर बाकी अन्य सभी तरह के वाहनों को रोक दिया गया है. इस वजह से लोहिया पथ के बाकी पुलों पर वाहनों का दबाव कुछ बढ़ा है जो कि पीक टाइम पर अधिकतम होता है. लखनऊ के बाकी पुलों की भी पीडब्ल्यूडी जांच कर रहा है. एक-एक करके सभी की मरम्मत की जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्रा

मुख्य शहर से गोमती नगर जाने के लिए गोमती नदी पर बनाया गया गांधी सेतु बहुत अहम है. इस सेतु की शुरुआत 1090 चौराहे से होती है जोकि चटोरी गली के पास जाकर समाप्त होता है. उसकी वजह से लोहिया पथ पर वाहनों का दबाव काफी कम रहता है. इनको भी अंबेडकर स्मारक की तरफ जाना होता है वह सीधे ही इस रास्ते से निकल जाते हैं. अब 15 दिन तक यहां वाहन नहीं गुजर सकेंगे. पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने पुलों का ऑडिट कराया था. इसमें गांधी सेतु के ज्वाइंट में जर्क ना होने की दिक्कत सामने आई थी. इसकी वजह से पुल में कभी भी दरार आने की आशंका थी. इससे निपटने के लिए यहां मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बिजली चोरी पर एफआईआर को लेकर इंजीनियरों और प्रबंधन के बीच 'नोटिस' बढ़ा रही दूरियां

लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में पीडब्ल्यूडी के संरक्षण वाले सभी पुलों का इसी तरह से ऑडिट किया जा रहा है. कहीं भी कोई गड़बड़ी होने पर मरम्मत का कार्य करवाया जाता है. इसमें कम से कम 10 से 15 दिन का समय लगता है. लखनऊ में भी यही हो रहा है. लोगों को कुछ तकलीफ का सामना करना पड़ेगा लेकिन भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका खत्म हो जाती है. इसलिए पुलों की मरम्मत करवाना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि अन्य पुलों पर भी जांच की जा रही है. एक-एक करके जहां भी कमियां मिलेंगी सभी की मरम्मत करवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : गोमती पर बना गांधी सेतु अगले 15 दिन तक बंद रहेगा. इस पुल के ज्वाइंट पर कंपन नहीं हो रहा है. इसलिए वाहनों के भारी बोझ के चलते कभी भी यह दरक सकता था. कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इसलिए पीडब्ल्यूडी ने इसके सारे ज्वाइंट की मरम्मत कराने का फैसला किया है. इसमें लगभग 15 दिन का समय लगेगा. पुल को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है. साइकिल और पैदल छोड़कर बाकी अन्य सभी तरह के वाहनों को रोक दिया गया है. इस वजह से लोहिया पथ के बाकी पुलों पर वाहनों का दबाव कुछ बढ़ा है जो कि पीक टाइम पर अधिकतम होता है. लखनऊ के बाकी पुलों की भी पीडब्ल्यूडी जांच कर रहा है. एक-एक करके सभी की मरम्मत की जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्रा

मुख्य शहर से गोमती नगर जाने के लिए गोमती नदी पर बनाया गया गांधी सेतु बहुत अहम है. इस सेतु की शुरुआत 1090 चौराहे से होती है जोकि चटोरी गली के पास जाकर समाप्त होता है. उसकी वजह से लोहिया पथ पर वाहनों का दबाव काफी कम रहता है. इनको भी अंबेडकर स्मारक की तरफ जाना होता है वह सीधे ही इस रास्ते से निकल जाते हैं. अब 15 दिन तक यहां वाहन नहीं गुजर सकेंगे. पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने पुलों का ऑडिट कराया था. इसमें गांधी सेतु के ज्वाइंट में जर्क ना होने की दिक्कत सामने आई थी. इसकी वजह से पुल में कभी भी दरार आने की आशंका थी. इससे निपटने के लिए यहां मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बिजली चोरी पर एफआईआर को लेकर इंजीनियरों और प्रबंधन के बीच 'नोटिस' बढ़ा रही दूरियां

लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में पीडब्ल्यूडी के संरक्षण वाले सभी पुलों का इसी तरह से ऑडिट किया जा रहा है. कहीं भी कोई गड़बड़ी होने पर मरम्मत का कार्य करवाया जाता है. इसमें कम से कम 10 से 15 दिन का समय लगता है. लखनऊ में भी यही हो रहा है. लोगों को कुछ तकलीफ का सामना करना पड़ेगा लेकिन भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका खत्म हो जाती है. इसलिए पुलों की मरम्मत करवाना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि अन्य पुलों पर भी जांच की जा रही है. एक-एक करके जहां भी कमियां मिलेंगी सभी की मरम्मत करवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.