लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने बयान से विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए उन पर बड़ा आरोप लगाया है. वीडियो संदेश जारी कर वसीम रिजवी ने कहा कि दुनिया विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है, लेकिन भारत में कुछ मौलाना और विपक्षी पार्टियां गृहयुद्ध कराने की कोशिश कर रही हैं.
वसीम रिजवी ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत को ताकत देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारत के गद्दार भारत को जलाने में लगे हैं. रिजवी ने कहा कि कभी छात्र आंदोलन तो कभी उग्र प्रदर्शन के जरिए भारत को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- अब फसल के साथ बिजली की भी खेती करेंगे यूपी के किसान
रिजवी ने पं. जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 50 साल से भारत पर नेहरू की विचारधारा का राज रहा है. उन्होंने बताया कि इसका मकसद देश में खंडन पैदाकर राज करना है. हिंदुस्तान में धार्मिक नफरत की असल वजह भी यही है. उन्होंने कहा कि अगर आजादी के बाद वीर सावरकर की राष्ट्रवादी विचारधारा पर देश को चलाया गया होता तो अब तक भारत में रामराज्य कायम होता.