ETV Bharat / city

पुराने लखनऊ की मेट्रो का DPR शासन को भेजा, जानिए कौन से होंगे 12 स्टेशन

यूपीएमआरसी के मुताबिक, चारबाग से बसंतकुंज तक पूर्व-पश्चिम काॅरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर है. इसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर और भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 2:20 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चारबाग से बसंत कुंज के बीच चलने वाली मेट्रो के निर्माण को गति देते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड ने ईस्ट वेस्ट काॅरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को सौंप दिया है. माना जा रहा है कि साल 2023 के मध्य तक पुराने लखनऊ में मेट्रो का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा.

यूपीएमआरसी के मुताबिक, चारबाग से बसंतकुंज तक पूर्व-पश्चिम काॅरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर है. इसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर और भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर है. इस काॅरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे. जिसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे. इस प्रस्तावित काॅरिडोर के पूरा होने में करीब पांच साल का समय लगेगा. वहीं चारबाग मेट्रो स्टेशन लखनऊ के दोनों काॅरिडोर यानी नार्थ-साउथ काॅरिडोर और ईस्ट-वेस्ट काॅरिडोर के जंक्शन के रूप में काम करेगा.

ये है ईस्ट-वेस्ट काॅरिडोर के 12 मेट्रो स्टेशनों के नाम

चारबाग (भूमिगत), गौतमबुद्ध मार्ग (भूमिगत), अमीनाबाद (भूमिगत), पांडेयगंज (भूमिगत), सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत), मेडिकल चौराहा (भूमिगत), नवाजगंज (भूमिगत), ठाकुरगंज (एलिवेटेड), बालागंज (एलिवेटेड), सरफराजगंज (एलिवेटेड), मूसाबाग (ऊंचा), बसंत कुंज (ऊंचा) रहेगा.

लखनऊ : राजधानी के चारबाग से बसंत कुंज के बीच चलने वाली मेट्रो के निर्माण को गति देते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड ने ईस्ट वेस्ट काॅरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को सौंप दिया है. माना जा रहा है कि साल 2023 के मध्य तक पुराने लखनऊ में मेट्रो का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा.

यूपीएमआरसी के मुताबिक, चारबाग से बसंतकुंज तक पूर्व-पश्चिम काॅरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर है. इसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर और भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर है. इस काॅरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे. जिसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे. इस प्रस्तावित काॅरिडोर के पूरा होने में करीब पांच साल का समय लगेगा. वहीं चारबाग मेट्रो स्टेशन लखनऊ के दोनों काॅरिडोर यानी नार्थ-साउथ काॅरिडोर और ईस्ट-वेस्ट काॅरिडोर के जंक्शन के रूप में काम करेगा.

ये है ईस्ट-वेस्ट काॅरिडोर के 12 मेट्रो स्टेशनों के नाम

चारबाग (भूमिगत), गौतमबुद्ध मार्ग (भूमिगत), अमीनाबाद (भूमिगत), पांडेयगंज (भूमिगत), सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत), मेडिकल चौराहा (भूमिगत), नवाजगंज (भूमिगत), ठाकुरगंज (एलिवेटेड), बालागंज (एलिवेटेड), सरफराजगंज (एलिवेटेड), मूसाबाग (ऊंचा), बसंत कुंज (ऊंचा) रहेगा.

यह भी पढ़ें : होटल लेवाना अग्निकांड की जांच रिपोर्ट गृह विभाग पहुंची, 6 विभागों को माना गया दोषी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.