लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार (5 जुलाई) को पूर्वी यूपी के जिले गोरखपुर, प्रयागराज में आज तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं मेरठ और झांसी में भी हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान से अभी तक 70 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15738434_2x1_images.jpg)