लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून आने के लगभग तीन सप्ताह बाद भी राज्य के 75 में से 71 जिलों में कम बारिश होने से खरीफ फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है. ऐसे में यूपी वालों को अच्छी बारिश का इंतजार है. जुलाई का आधा महीना लगभग बीत चुका है. लेकिन, चिलचिलाती धूप से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं, धान की रोपाई के बाद किसान भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 18 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है, जोकि 23 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है.
UP Weather Update Today: कम बारिश से किसानों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश में कम बारिश से खरीफ फसलों के उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस साल कुल 75 में से 71 जिलों में एक जून से 16 जुलाई के बीच कम बारिश हुई है. 18 जुलाई से बारिश की संभावना है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून आने के लगभग तीन सप्ताह बाद भी राज्य के 75 में से 71 जिलों में कम बारिश होने से खरीफ फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है. ऐसे में यूपी वालों को अच्छी बारिश का इंतजार है. जुलाई का आधा महीना लगभग बीत चुका है. लेकिन, चिलचिलाती धूप से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं, धान की रोपाई के बाद किसान भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 18 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है, जोकि 23 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है.