लखनऊ: राजधानी में हरी सब्जियों के भाव (up vegetable prices on 3 september 2022) आसमान छू रहे हैं. बाजार में शुक्रवार को परवल 70-80 रुपये किलो और भिंडी 50 रुपये किलो बिकी. इसके अलावा तोराई, लौकी 40-50 रुपये किलो भाव हो गया. बता दें कि, लौकी, तोराई, भिंडी की कम आवक के कारण भाव पांच रुपये प्रतिकिलो बढ़ गया है.
शिमला मिर्च तो अब लोग खरीदने से कतरा रहे हैं. शिमला मिर्च 150 रुपये किलो बिक रही है, जबकि कद्दू के दाम 60 रुपये किलो हैं. बारिश के कारण लोकल सब्जियां (rates of vegetables) खराब हो गई है. इससे मंडी में कम आवक के कारण हरी सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं. शनिवार (3 सितंबर) को क्या है सब्जियों का भाव (price of vegetables) जानते हैं.
पढ़ें- मिड डे मील में पानी जैसी दाल और जली हुई रोटी, जांच के निर्देश