ETV Bharat / city

यूपी SSF को 5 और एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली, गृह विभाग ने जारी किया आदेश - उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली व गाजियाबाद में बने एयरपोर्ट की सुरक्षा (up ssf to provide security to 5 airport) उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) के माध्यम से कराई जायेगी.

ईटीवी भारत
up ssf to provide security to 5 airport
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:34 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाद अब 5 और एयरपोर्ट की सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) के जिम्मे करने का फैसला किया है. गृह विभाग ने इस बाबत सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया है. इससे पहले हालही में सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसएसएफ को सौंपी है.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली व गाजियाबाद में बने एयरपोर्ट एयरपोर्ट की सुरक्षा विशेष सुरक्षा बल ( एसएसएस ) के माध्यम से कराई जायेगी. बता दें कि अब तक एसएसएफ के पास लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी.

दरअसल, सितंबर माह में पुलिस मुख्यालय ने शासन को कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली व गाजियाबाद हवाई अड्डों की सुरक्षा यूपी एसएसएफ से कराये जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा था. इसमें बताया गया था कि अगले 3 महीने में एसएसएफ के जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो जायेगी. इसके बाद उन्हे हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जा सकेगा.



क्या है यूपी एसएसएफ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर सितंबर 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों व मेट्रो की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल (up ssf to provide security to 5 airport) का गठन किया था. इसके बाद जून, 2021 में यूपीएसएसएफ की पांच वाहिनी गठित की गई थीं, जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर शामिल हैं. इसमें 9,919 जवान शामिल किये गये थे. हाल ही में सरकार ने राम मंदिर की सुरक्षा के लिये फोर्स की 6वीं वाहिनी गठित की थी.

यूपीएसएसएफ को किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने, उसे बिना वारंट गिरफ्तार करने, हिरासत में लेकर पूछताछ करने के अधिकार​ दिए गए हैं. इतना ही नहीं आने वाले वक्त में यूपी एसएसएफ को थाने का पावर दिया जाएगा, जिससे वो कानूनी प्रक्रिया का भी पालन कर सके. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- CM योगी का दीपावली का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया, प्रत्येक कमर्चारी को 6908 रुपए बोनस भी मिलेगा

लखनऊ: योगी सरकार ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाद अब 5 और एयरपोर्ट की सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) के जिम्मे करने का फैसला किया है. गृह विभाग ने इस बाबत सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया है. इससे पहले हालही में सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसएसएफ को सौंपी है.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली व गाजियाबाद में बने एयरपोर्ट एयरपोर्ट की सुरक्षा विशेष सुरक्षा बल ( एसएसएस ) के माध्यम से कराई जायेगी. बता दें कि अब तक एसएसएफ के पास लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी.

दरअसल, सितंबर माह में पुलिस मुख्यालय ने शासन को कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली व गाजियाबाद हवाई अड्डों की सुरक्षा यूपी एसएसएफ से कराये जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा था. इसमें बताया गया था कि अगले 3 महीने में एसएसएफ के जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो जायेगी. इसके बाद उन्हे हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जा सकेगा.



क्या है यूपी एसएसएफ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर सितंबर 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों व मेट्रो की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल (up ssf to provide security to 5 airport) का गठन किया था. इसके बाद जून, 2021 में यूपीएसएसएफ की पांच वाहिनी गठित की गई थीं, जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर शामिल हैं. इसमें 9,919 जवान शामिल किये गये थे. हाल ही में सरकार ने राम मंदिर की सुरक्षा के लिये फोर्स की 6वीं वाहिनी गठित की थी.

यूपीएसएसएफ को किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने, उसे बिना वारंट गिरफ्तार करने, हिरासत में लेकर पूछताछ करने के अधिकार​ दिए गए हैं. इतना ही नहीं आने वाले वक्त में यूपी एसएसएफ को थाने का पावर दिया जाएगा, जिससे वो कानूनी प्रक्रिया का भी पालन कर सके. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- CM योगी का दीपावली का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया, प्रत्येक कमर्चारी को 6908 रुपए बोनस भी मिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.