ETV Bharat / city

लखनऊ में बच्ची के इलाज के लिए योगी सरकार ने दी 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:50 PM IST

लखनऊ में बच्ची के इलाज के लिए योगी सरकार ने 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इस लड़की का नाम शिवांशी है. ईटीवी भारत की टीम ने शिवांशी के माता-पिता से खास बातचीत की.

up govt aid to ill girl
लखनऊ में बच्ची के इलाज

लखनऊ: फैजुल्लागंज अंतर्गत संत कबीर नगर में हरिनारायण शर्मा का परिवार रहता है. उनकी पुत्री शिवांशी की उम्र करीब 12 वर्ष है. शिवांशी जन्म से ही अस्वस्थ थी. उसकी कमर से लेकर पैर तक अंग सही ढंग से काम नहीं करते हैं. इस वजह से वो चल नहीं पाती है. लगातार इलाज कराने के कारण परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया था.

जानकारी देते शिवांश के पिता हरिनारायण शर्मा

समाजसेवी ममता त्रिपाठी और विधायक डॉ. नीरज बोरा की सहायता से इलाज में मदद के लिए परिजनों ने सरकार का दरवाजा खटखटाया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवांशी के इलाज के लिए दो लाख रुपये दिए हैं. मदद मिलने से परिजन खुश हैं और वो योगी सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.


लखनऊ के फैजुल्लागंज अंतर्गत संत कबीर नगर कॉलोनी में हरिनारायण शर्मा, पत्नी मीना और दो बेटियां शिवांशी और सौम्या रहते हैं. हरिनारायण ठेला चलाकर जीवन यापन करते हैं. शिवांशी उनकी बड़ी बेटी है. उसको बचपन से गंभीर बीमारी है.

बच्ची के इलाज के कारण परिवार कर्ज में डूब गया. परेशान होकर परिवार ने क्षेत्रीय बाल महिला सेवा संगठन से इलाज कराने के लिए सहयोग मांगा. स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बच्ची के इलाज के लिए पत्र लिखा. मुख्यमंत्री ने बच्ची के इलाज को लेकर दो लाख रुपये दिये हैं. यह राशि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ को भेजी गयी है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पिता हरिनारायण शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी शिवांशी जन्म से बीमारी से पीड़ित है. डॉक्टरों ने इलाज करने के लिए 4 लाख रुपये मांगे हैं. हमारे पास इतने रुपये नहीं थे. सरकार ने दो लाख रुपये दिए हैं. 12 जनवरी को बेटी शिवांशी को लोहिया अस्पताल में बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- गोंडा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी के खिलाफ उगली आग, कहा- भाजपा के सदस्य नहीं हैं आदित्यनाथ


पीड़ित शिवांशी की मां मीना ने कहा कि सरकार से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली है. इससे हम अब बच्ची का इलाज करा पाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. पीड़ित शिवांशी ने कहा कि वो स्वस्थ होकर मन लगाकर पढ़ाई करेगी और वो डॉक्टर बनना चाहती है. वो लोगों की सेवा करना चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: फैजुल्लागंज अंतर्गत संत कबीर नगर में हरिनारायण शर्मा का परिवार रहता है. उनकी पुत्री शिवांशी की उम्र करीब 12 वर्ष है. शिवांशी जन्म से ही अस्वस्थ थी. उसकी कमर से लेकर पैर तक अंग सही ढंग से काम नहीं करते हैं. इस वजह से वो चल नहीं पाती है. लगातार इलाज कराने के कारण परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया था.

जानकारी देते शिवांश के पिता हरिनारायण शर्मा

समाजसेवी ममता त्रिपाठी और विधायक डॉ. नीरज बोरा की सहायता से इलाज में मदद के लिए परिजनों ने सरकार का दरवाजा खटखटाया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवांशी के इलाज के लिए दो लाख रुपये दिए हैं. मदद मिलने से परिजन खुश हैं और वो योगी सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.


लखनऊ के फैजुल्लागंज अंतर्गत संत कबीर नगर कॉलोनी में हरिनारायण शर्मा, पत्नी मीना और दो बेटियां शिवांशी और सौम्या रहते हैं. हरिनारायण ठेला चलाकर जीवन यापन करते हैं. शिवांशी उनकी बड़ी बेटी है. उसको बचपन से गंभीर बीमारी है.

बच्ची के इलाज के कारण परिवार कर्ज में डूब गया. परेशान होकर परिवार ने क्षेत्रीय बाल महिला सेवा संगठन से इलाज कराने के लिए सहयोग मांगा. स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बच्ची के इलाज के लिए पत्र लिखा. मुख्यमंत्री ने बच्ची के इलाज को लेकर दो लाख रुपये दिये हैं. यह राशि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ को भेजी गयी है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पिता हरिनारायण शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी शिवांशी जन्म से बीमारी से पीड़ित है. डॉक्टरों ने इलाज करने के लिए 4 लाख रुपये मांगे हैं. हमारे पास इतने रुपये नहीं थे. सरकार ने दो लाख रुपये दिए हैं. 12 जनवरी को बेटी शिवांशी को लोहिया अस्पताल में बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- गोंडा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी के खिलाफ उगली आग, कहा- भाजपा के सदस्य नहीं हैं आदित्यनाथ


पीड़ित शिवांशी की मां मीना ने कहा कि सरकार से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली है. इससे हम अब बच्ची का इलाज करा पाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. पीड़ित शिवांशी ने कहा कि वो स्वस्थ होकर मन लगाकर पढ़ाई करेगी और वो डॉक्टर बनना चाहती है. वो लोगों की सेवा करना चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.