वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों के साथ संवाद कार्यक्रम ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान में गुज़ारा गया वक्त छात्रों के लिए सुनहरा समय होता है और ये फिर लौट कर नहीं आता. इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे इस समय का भरपूर इस्तेमाल करें व विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए परिश्रम करें.
यह भी पढ़ें:लखनऊ विश्वविद्यालय ने रचा नया इतिहास, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मिला स्थान
अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय जी को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा कि महामना के अथक प्रयासों की बदौलत आज बीएचयू जैसा विशाल संस्थान दशकों से राष्ट्र निर्माण के महान कार्य में योगदान दे रहा है. उन्होंने जीवन में शारीरिक शिक्षा एवं फिटनेस के महत्व की जरूरत रेखांकित करते हुए कहा कि इस बात की अहमियत को समझते हुए भारत सरकार ने फिट इंडिया जैसे तमाम ऐसे अभियान एवं कार्यक्रम आरंभ किये हैं. जिनसे आम नागरिक एवं छात्र स्वस्थ हों, फिट हों जिसके फलस्वरूप देश स्वस्थ हो और हम विकास पथ पर निरन्तरता की ओर बढ़ें.
छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे सिर्फ कक्षाओं में ही बंधकर न रहें. उन्होंने छात्रों से कहा कि आपका NETWORK ही आपकी NETWORTH है. इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि आप अधिक से अधिक लोगों से संवाद करें, मिले जुले एवं लोगों को जानें. उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की भूमिका आज काफी बढ़ गई है क्योंकि बदलते समय के अनुसार जीवन शैली संबंधी बीमारियों में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक अपनी सक्रियता से छात्रों को शिक्षित करने के साथ साथ जागरूकता का भी प्रसार करते हैं, जो व्यापक स्तर पर बड़े लक्ष्यों को हासिल करने में सहायक सिद्ध होता है.
खेल मंत्री ने कहा कि आज युवाओं से काफी अपेक्षाएं हैं क्योंकि पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व उनकी तरफ देख रहा है। ऐसे में युवाओं को पूरी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ नए प्रयासों व युक्तियों के साथ नई पहलें करनी होंगी. खेल मंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों से विभाग में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। इस अवसर पर विभाग के विभिन्न पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्रा, विश्वविद्यालय के अधिकारी आदि उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप