ETV Bharat / city

मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती नदी में डूबने से दो की मौत - लखनऊ में गोमती नदी

गोमती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
गोमती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 7:05 PM IST

16:01 October 04

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई.मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से घंटों मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.



मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज से मूर्ति विसर्जन के लिए 100 से अधिक लोग गोमती नदी पहुंचे थे. इस बीच पांच लोग गोमती नदी में नाव से मूर्ति विसर्जन करने गए थे. इस दौरान पांचों लोग गोमती नदी के बीचो-बीच पहुंचे. वापस लौटते वक्त ठाकुरगंज निवासी संतराम यादव और अमन साहू गोमती में डूब गए. घटना के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और डीसीपी उत्तरी सहित पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि मड़ियांव पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी अंकित मौर्य ने बताया कि कई लोग मूर्ति विसर्जन करने आए हुए थे. दो लोग तैर न पाने के कारण गोमती नदी में डूब गए.

यह भी पढ़ें : छह साल में करोड़ों के दो प्रोजेक्ट नहीं हुए पूरे, गोमती का प्रदूषण जस का तस

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि शाम करीब तीन बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोगों के डूबने की सूचना मिली. गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया जा सका है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 16 आईएएस अफसरों को मिली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर तैनाती

16:01 October 04

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई.मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से घंटों मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.



मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज से मूर्ति विसर्जन के लिए 100 से अधिक लोग गोमती नदी पहुंचे थे. इस बीच पांच लोग गोमती नदी में नाव से मूर्ति विसर्जन करने गए थे. इस दौरान पांचों लोग गोमती नदी के बीचो-बीच पहुंचे. वापस लौटते वक्त ठाकुरगंज निवासी संतराम यादव और अमन साहू गोमती में डूब गए. घटना के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और डीसीपी उत्तरी सहित पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि मड़ियांव पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी अंकित मौर्य ने बताया कि कई लोग मूर्ति विसर्जन करने आए हुए थे. दो लोग तैर न पाने के कारण गोमती नदी में डूब गए.

यह भी पढ़ें : छह साल में करोड़ों के दो प्रोजेक्ट नहीं हुए पूरे, गोमती का प्रदूषण जस का तस

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि शाम करीब तीन बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोगों के डूबने की सूचना मिली. गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया जा सका है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 16 आईएएस अफसरों को मिली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर तैनाती

Last Updated : Oct 4, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.