लखनऊ : राजधानी के अलीगंज सेक्टर बी स्थित फतेहपुर गांव में डायरिया की चपेट में आने से तीन दिन में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें मंगलवार को अवध बिहारी अवस्थी (60) और रविवार को एक साल की मासूम जाह्नवी की मौत हो गई. वहीं इलाके के 4 बच्चे सहित 14 लोग महानगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं. नाराज लोगों ने जल संस्थान अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते एक सप्ताह से गंदे, बदबूदार और मटमैले पानी की सप्लाई हो रही थी. आरोप है कि नगर निगम, जल निगम और स्थानीय पार्षद से शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया. जिम्मेदारों की अनदेखी से इलाके में डायरिया फैल गया. जिसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ गए. इसमें से कई लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं बीमारी फैलाने के एक सप्ताह बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में जांच के लिए नहीं पहुंची.
प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन : दो की मौतों के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जल संस्थान अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी शक्ति सिंह के अनुसार, इलाके में एक हफ्ते से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. इसे लेकर जल निगम और नगर निगम से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि पीने का पानी बाहर से भर कर लाना पड़ रहा है. हर घर में कोई न कोई बीमार है. पिछले तीन दिनों से हालात और खराब हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार भी इलाके में नहीं आई है. दर्जनों लोग उल्टी, दस्त और बुखार से ग्रसित हैं.
वहीं सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं थी. डॉक्टर की टीम को तत्काल मौके पर भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप