लखनऊ : शारदीय नवरात्रि और दशहरा के दौरान मूर्ति विसर्जन व आठवीं रवि-उल-अव्वल की चुप ताजिया जुलूस के चलते लखनऊ में कई मार्गों में यातायात परिवर्तित (Traffic diversion) किया गया है. यातायात विभाग ने पांच अक्टूबर को राजधानी के नौ मार्गों पर परिवर्तन किया गया है. जुलूस के चलते सुबह चार बजे से व मूर्ति विसर्जन के लिए दोपहर 12 बजे से डायवर्जन लागू होगा.
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमती नगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जहां से वह अपने गन्तव्य स्थान समता मूलक गांधी सेतु पीएनटी संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी.
सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज, सिटी बसें मड़ियांव पुरनियां, डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जाएंगी तथा वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जाएंगी.
चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा. यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील, सहारागंज या संकल्प वाटिका होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा होकर झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोमती नदी पुल पार कर डालीगंज पुल या आईटी चौराहा की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैयाझील होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहा से बाएं, दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज, डालीगंज पुल से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई, डालीगंज पुल या क्लार्क अवध, चिरैयाझील से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
महाराणा प्रताप चौराहे से हीवेट रोड बंगाली क्लब की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बर्लिंग्टन चौराहा या बांस मंडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
जुलूस के कारण सुबह 4 बजे से इन मार्गों में रहेगा डायवर्जन
मेडिकल काॅलेज (कमला नेहरू) चौराहा से कोई भी यातायात अकबरी गेट, नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मेडिकल काॅलेज या कोनेश्वर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
नक्खास से कोई भी यातायात मेडिकल काॅलेज (कमला नेहरू) चौराहा, टुड़िया गंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात यहियागंज, रकाबगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
मेफेयर तिराहा, अकबरी गेट तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेगा.
टुड़ियागंज से किसी भी प्रकार का यातायात गिरधारीलाल इंटर काॅलेज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बाजारखाला, लालमाधव होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
मसूरनगर तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात टुड़ियागंज, टापेवाली गली की ओर नहीं जा
सकेगा, बल्कि यह यातायात कश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
रोजा ए काजमैन तिराहा से किसी भी प्रकार का कोई यातायात मंसूर नगर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हरदोई, कैम्पवेल रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
माधव तिराहा (हैदरगंज) से नक्खास की ओर किसी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग, नाका होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
रकाबगंज पुल से किसी भी प्रकार का यातायात यहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल काॅलेज, नाका होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : छह साल में करोड़ों के दो प्रोजेक्ट नहीं हुए पूरे, गोमती का प्रदूषण जस का तस
डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के मुताबिक, डायवर्जन के दौरान प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन का आवागमन जारी रहेगा. इस दौरान यदि किसी को कोई भी मदद की आवश्यकता हो तो वह ट्रैफिक कंट्रोल के नम्बर 6389304141, 6389304242 व 9454405155 पर कॉल कर सकता है.
यह भी पढ़ें : आतंकी संगठनों को PFI का समर्थन, स्लीपर सेल का किया रिक्रूटमेंट