लखनऊ: राजधानी में बेधड़क मुम्बई का तड़का लगाया जा रहा है. बार बालायें डांस कर रही हैं और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं है. न ही आबकारी विभाग को इस बात की खबर है. लखनऊ में पहले से ही समिट बिल्डिंग के नाइट बार में अक्सर युवाओं को नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला देखा जाता रहा है. अब बार बालाओं के डांस के वायरल वीडियो ने मामला गरमा दिया है.
शहर के कृष्णा नगर स्थित फिनिक्स मॉल के पास द टिप्सी ट्रंक बार है. जहां बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए थे. किसी ने उनके डांस का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ईटीवी भारत की टीम ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो यह वीडियो सही पाया गया. बार में डांस भी हुआ था और उसका वीडियो वायरल भी किया गया था. लेकिन, दिलचस्प बात ये रही कि न तो बार बालाओं के डांस लिए कोई परमिशन ली गई थी न ही कोई लाइसेंस था. यही नहीं द टिप्सी ट्रंक बार से ठीक पचास कदम दूरी पर कृष्णा नगर थाने का पुलिस बूथ व चौकी भी है. इसके बावजूद बार में बिना किसी डर के बार बालाओं को नचाया जा रहा था. वीडियो के वायरल होने के बाद भी पुलिस एक्टिव नहीं हुई. इसके बावजूद न ही परमिशन चेक किया गया और न ही बार बालाओं के डांस का लाइसेंस.
क्या है बार बालाओं के डांस का नियम
ग्राहक और डांसरों के बीच एक 3 फुट ऊंची दीवार होती है. जिससे डांस तो देखा जा सके, मगर उन तक पहुंचा न जा सके. लेकिन, लखनऊ के इस बार में कोई दीवार नहीं थी. साथ ही बार बालाओं के साथ कई व्यक्ति डांस करते देखे गए
क्या है लाइसेंस नियम
ऐसे प्रोग्राम के लिए बार बालाओं के लाइसेंस होते हैं और आयोजक व होटल मैनेजमेंट को कार्यक्रम की सूचना पहले से पुलिस को देनी होती है. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया. साथ ही उस प्रोग्राम का कोई लाइसेंस भी नहीं लिया गया था.
ये भी पढ़ें : कनेक्शन काटने का आए मैसेज तो हो जाए सावधान, नहीं तो हो जाएंगे ठगी का शिकार
क्या कहते हैं जिम्मेदार
राजधानी में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने पर जब कृष्णा नगर पुलिस से पूछा गया तो इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि वीडियो में दिख रही लड़कियां बार बालायें नहीं हैं. बल्कि, जिन्होंने पार्टी ऑर्गनाइज की थी उन्हीं के घर की महिलाएं थीं. जो कपड़े उतार कर डांस कर रही थीं. हालांकि स्थानीय पुलिस का यह बयान अपनी नाकामी को ढकने से ज्यादा कुछ नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप