ETV Bharat / city

लखनऊ: इटौंजा के विशम्भर खेड़ा में आग से तीन घर हुए खाक - fire incident in bishambhar kheda villege of lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद तीन झोपड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

lucknow news
इटौंजा अग्निकांड
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के विशम्भर खेड़ा गांव में रविवार को चूल्हे से निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया. इस आग में तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक अविनाश त्रिवेदी ने पीड़ितों को आवासीय पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया.

राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के विशम्भर खेड़ा गांव में संजय की पत्नी पार्वती घर में दूध गर्म कर रही थी. इस दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. इसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया और पड़ोस में छोटेलाल के घर को भी अपने चपेट में लिया. छोटेलाल ने बताया कि घर में रखा हजारों रुपयों का अनाज तथा घर के गृहस्थी का सामान सब जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही पार्वती के पति संजय ने बताया मजदूरी करके दस हजार रुपए कमाए थे, जिसे उसने घर में रखा था. जो जलकर खाक हो गए. इसके अलावा बच्चों के कपड़े, बैंक के दस्तावेज और राशन कार्ड के साथ घर में रखा अनाज सब जल गया.

पीड़ित परिवारों से मिले विधायक

घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने उप जिलाधिकारी बीकेटी नवीनचंद्र से आर्थिक सहायता दिलाने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि, पार्वती पत्नी संजय और तेजी लाल को प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाएगा और तीन में से दो पीड़ितों को आवासीय पट्टा दिलाया जाएगा इसके अलावा विधायक ने पीड़ित परिवारो को राशन सामग्री तथा नगद सहायता भी प्रदान की.

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के विशम्भर खेड़ा गांव में रविवार को चूल्हे से निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया. इस आग में तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक अविनाश त्रिवेदी ने पीड़ितों को आवासीय पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया.

राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के विशम्भर खेड़ा गांव में संजय की पत्नी पार्वती घर में दूध गर्म कर रही थी. इस दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. इसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया और पड़ोस में छोटेलाल के घर को भी अपने चपेट में लिया. छोटेलाल ने बताया कि घर में रखा हजारों रुपयों का अनाज तथा घर के गृहस्थी का सामान सब जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही पार्वती के पति संजय ने बताया मजदूरी करके दस हजार रुपए कमाए थे, जिसे उसने घर में रखा था. जो जलकर खाक हो गए. इसके अलावा बच्चों के कपड़े, बैंक के दस्तावेज और राशन कार्ड के साथ घर में रखा अनाज सब जल गया.

पीड़ित परिवारों से मिले विधायक

घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने उप जिलाधिकारी बीकेटी नवीनचंद्र से आर्थिक सहायता दिलाने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि, पार्वती पत्नी संजय और तेजी लाल को प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाएगा और तीन में से दो पीड़ितों को आवासीय पट्टा दिलाया जाएगा इसके अलावा विधायक ने पीड़ित परिवारो को राशन सामग्री तथा नगद सहायता भी प्रदान की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.