लखनऊ : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अब अपनों में बेगाने हो गए हैं. नए अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के स्वागत में लगे अनेक होर्डिंग में स्वतंत्र देव सिंह का नाम और तस्वीर गायब कर दी गई है. जिन लोगों ने ये होर्डिंग लगवाई है वे कभी स्वतंत्र देव सिंह के कोर ग्रुप के सदस्य हुआ करते थे. मगर वक्त के साथ लोग बदल गए हैं और स्वतंत्र देव सिंह को समय बदलते ही भुला दिया गया है. माना जा रहा है कि स्वतंत्र देव सिंह की कोर कमेटी में रहे लोग भी अब यह जताना चाह रहे हैं कि वे अब नए अध्यक्ष के पाले में खड़े हुए हैं. ताकि आने वाले समय में जब नए पद वितरण हो तो उनका नाम भी प्रमुखता से लिया जाए.
स्वतंत्र देव सिंह ने करीब एक महीने पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद में वह कार्यवाहक के तौर पर काम कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने विधान परिषद में पार्टी के नेता के तौर पर भी इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद में केवल अब जल शक्ति मंत्री के पद पर रह गए.
नए अध्यक्ष की तैनाती के बाद आयोजित स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 मिनट के अपने भाषण में 6 मिनट तक निवर्तमान अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तारीफ की थी. इसके बाद में माना जा रहा था कि स्वतंत्र सिंह की ताकत बनी रहेगी. मगर बदलते वक्त के समीकरणों को भारतीय जनता पार्टी के नेता बदल गए हैं और उन लोगों ने स्वतंत्र सिंह को अब इग्नोर करना भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में भी कुर्क होगी माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्ति
नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए शहर भर में लगाए गए होर्डिंगों में ये बात स्पष्ट दिखाई दे रही है कि अधिकांश से स्वतंत्र देव सिंह की तस्वीर गायब है. यहां तक कि उनके नाम का उल्लेख भी नेताओं में नहीं किया गया है, जबकि सभी बड़े नेताओं को होर्डिंगों में स्थान दिया गया है. स्वतंत्र देव सिंह के समय प्रमुख पदों पर रहे उनके खास आदमियों ने भी उनकी तस्वीरों को होर्डिंग में जगह न देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि बदलती राजनीति सब कुछ बदल जाता है और अपने भी बेगाने हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें : मृतक आश्रितों को दूसरे विभाग में भी नौकरी देने की तैयारी, मिलेगी बड़ी सहूलियत