लखनऊ: लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुरेश पांडेय विजयी घोषित किए गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमाशंकर श्रीवास्तव को 902 वोट के बड़े अंतर से पराजित किया है. सुरेश पांडेय को कुल 1836 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, महामंत्री के पद पर कुलदीप नारायण मिश्र ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ब्रजभान सिंह भानू को 140 वोट के अंतर से हराया है. कुलदीप को 1471 वोट हासिल हुए हैं.
मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार सचान के मुताबिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनुराग त्रिवेदी तथा मध्य उपाध्यक्ष के दो पदों पर प्रसून कुमार शुक्ला व विपिन कुमार यादव ने जीत हासिल की हैं. जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर मारुत कुमार शर्मा विजयी हुए हैं. इस चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी.
यह भी पढे़ं:लखनऊ बार एसोसिएशन का मतदान सम्पन्न, आज होगी मतों की गिनती
इधर, एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामशरण द्विवेदी की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय के मुताबिक कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के तीन पद तथा वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह-छह पदों की मतगणना 25 जुलाई को होगी. इसलिए उस दिन भी एलबीए के सभी वकील न्यायिक कार्यो से पूर्णतया विरत रहेंगे. विगत 22 जुलाई को सम्पन्न हुए इस वार्षिक चुनाव में कुल चार हजार 10 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप