ETV Bharat / city

एसपी सिंघल बने पीडब्ल्यूडी के नए विभागाध्यक्ष, जानिए कौन हैं? - ग्रामीण सड़क विभाग का काम

लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के नए विभागाध्यक्ष एसपी सिंघल बनाए गए हैं. एसपी सिंघल अब तक पीडब्ल्यूडी में ग्रामीण सड़क विभाग का काम देखते हुए प्रमुख अभियंता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

etv bharat
पीडब्ल्यूडी के नए विभागाध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:49 PM IST

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के नए विभागाध्यक्ष एसपी सिंघल बनाए गए हैं. पीडब्लयूडी में एसपी सिघल अब तक अकेले बचे हुए इंजीनियर इन चीफ थे, जो निलंबित नहीं हुए थे. शासन ने निवर्तमान विभाग अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता को मंगलवार की रात निलंबित कर दिया था. उनके साथ ही एक अन्य इंजीनियरिंग इन चीफ आरके सक्सेना, राकेश कुमार सक्सेना को भी निलंबित किया गया था. एसपी सिंघल के गुरुवार को अपना पद भार ग्रहण करने की संभावना है. उनके सिर पर कांटों का ताज होगा क्योंकि अब तक हुए तबादलों की समीक्षा और बाकी कामों को लेकर मंत्रियों से संयोजन करना एक बड़ी चुनौती है.

लोक निर्माण विभाग में तबादलों की जांच के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर पूर्व विभागाध्यक्ष को निलंबित किया गया था. उनके स्तर के एक अन्य अधिकारी आरके सक्सेना भी इसी मामले में निलंबित हुए. इसके बाद में वरीयता क्रम में एसपी सिंघल का नाम भी आता था. इसलिए शासन ने उनको इसी पद पर तैनात किया है.

यह भी पढे़ं:डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अफसरों-कर्मचारियों को करना होगा प्रोटोकॉल का पालन वरना होगी कार्रवाई

वे अब तक पीडब्ल्यूडी में ग्रामीण सड़क विभाग का काम देखते हुए प्रमुख अभियंता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. माना जा रहा है कि शासन ने उनको कड़े निर्देशों के साथ में लोक निर्माण विभाग का विभाग अध्यक्ष बनाया है, ताकि वे यहां फैली अव्यवस्थाओं को संभाल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के नए विभागाध्यक्ष एसपी सिंघल बनाए गए हैं. पीडब्लयूडी में एसपी सिघल अब तक अकेले बचे हुए इंजीनियर इन चीफ थे, जो निलंबित नहीं हुए थे. शासन ने निवर्तमान विभाग अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता को मंगलवार की रात निलंबित कर दिया था. उनके साथ ही एक अन्य इंजीनियरिंग इन चीफ आरके सक्सेना, राकेश कुमार सक्सेना को भी निलंबित किया गया था. एसपी सिंघल के गुरुवार को अपना पद भार ग्रहण करने की संभावना है. उनके सिर पर कांटों का ताज होगा क्योंकि अब तक हुए तबादलों की समीक्षा और बाकी कामों को लेकर मंत्रियों से संयोजन करना एक बड़ी चुनौती है.

लोक निर्माण विभाग में तबादलों की जांच के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर पूर्व विभागाध्यक्ष को निलंबित किया गया था. उनके स्तर के एक अन्य अधिकारी आरके सक्सेना भी इसी मामले में निलंबित हुए. इसके बाद में वरीयता क्रम में एसपी सिंघल का नाम भी आता था. इसलिए शासन ने उनको इसी पद पर तैनात किया है.

यह भी पढे़ं:डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अफसरों-कर्मचारियों को करना होगा प्रोटोकॉल का पालन वरना होगी कार्रवाई

वे अब तक पीडब्ल्यूडी में ग्रामीण सड़क विभाग का काम देखते हुए प्रमुख अभियंता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. माना जा रहा है कि शासन ने उनको कड़े निर्देशों के साथ में लोक निर्माण विभाग का विभाग अध्यक्ष बनाया है, ताकि वे यहां फैली अव्यवस्थाओं को संभाल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.