लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के पर लोहिया पार्क पहुंचकर डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सामाजिक असमानता बढ़ी है. हम लोहिया के दिखाए रास्ते पर चलेंगे और उनका ही अनुसरण करते रहेंगे. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ेंः लोहिया के निदेशक से बातचीत में सीएमएस के फरमान को वापस लेने की हुई मांग
अखिलेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल- डीजल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं. सरकार डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ाकर उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचा रही है. महंगाई रोकने में भाजपा सरकार फेल साबित हुई है. सरकार को इसका जवाब देना होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने संघर्ष का जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गुंडों का सहारा लेकर लोकतंत्र खत्म कर रही है. बीजेपी बहुमत सिद्ध करने के लिए गुंडई पर उतर आई है और धांधली कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद सरकार महंगाई बढ़ा देगी.
इसे भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल में प्रेरणा देने वाला कोई स्थान नहीं बनाया. सरकार की साजिश में डीएम एसपी मिले हुए थे. यूथ निराश हुआ है. हम सदन से लेकर सड़क तक अपने सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ेंगे. आजमगढ़ के नेता और कार्यकर्ता जो तय करेंगे, वही काम हम करेंगे. इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित तमाम नेता और समर्थक उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप