ETV Bharat / city

राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के 'मुलायम सिंह ISI एजेंट' बयान को लेकर सपा विधायकों में आक्रोश - राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा

शहजिल इसलाम और आशु मलिक सहित कई विधायकों ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है और वह इस मुद्दे को लेकर आज रात तक अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं.

etv bharat
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 10:48 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के अपमानजनक बयान को लेकर विधायकों में आक्रोश है. इसे लेकर सपा के कुछ मुस्लिम विधायक रविवार की देर रात तक सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं. उनका कहना है कि यशवंत सिन्हा अपना बयान वापस लें, नहीं तो उन्हें वोट देने पर विचार करना पड़ेगा. गौरतलब है कि, कुछ समय पहले यशवंत सिन्हा ने कहा था कि मुलायम उत्तर प्रदेश में आईएसआई की बढ़ती गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल हैं.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू के समर्थन में विपक्ष के कई नेताओं के आने के कारण प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव काफी रोचक हो गया है. सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के बाद सपा के कुछ अन्य विधायकों में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की एकता तार-तार हो गई है और सपा मुखिया अखिलेश यादव के फैसले पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः सांसद सिमरनजीत पर कार्रवाई की मांग पर अड़े जगतगुरु परमहंस आचार्य ने खत्म किया आमरण अनशन

सूत्रों के मुताबिक शहजिल इसलाम और आशु मलिक आदि विधायकों ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है और वह इस मुद्दे को लेकर आज रात तक अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने यशवंत सिन्हा से बयान वापस लेने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि यशवंत सिन्हा अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो उन्हें वोट देने के बारे में सोचना होगा.

राष्ट्रपति चुनाव में सपा की अपरिपक्वता उसके फैसलों से खुलकर सामने आ गई है. सपा की ओर से विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लखनऊ आने पर हुई बैठक में शिवपाल सिंह यादव और सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर को नहीं बुलाया गया और न ही सपा की ओर से इनके वोट के लिए बात की गई, जिस कारण दोनों नेताओं ने राजग प्रत्याशी का समर्थन किया है. माना जा रहा है कि विपक्ष के कुछ और विधायक राजग प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं.

सपा विधायकों के डिनर में पहुंचे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार की देर रात सपा विधायकों के डिनर में पहुंचे. राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को सपा विधायकों का वोट दिए जाने को लेकर डिनर का आयोजन किया गया था, जिसमें अखिलेश यादव पहुंचे थे. उन्होंने सपा विधायक से यशवंत सिन्हा को मतदान करने को लेकर बातचीत की. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कुछ विधायकों ने मुलायम सिंह को ISI एजेंट बताए जाने को लेकर यशवंत सिन्हा को समर्थन करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की बात भी कही. इस डिनर पार्टी का आयोजन सुलतानपुर के इसौली से विधायक मोहम्मद ताहिर खान के आवास पर किया गया था.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के अपमानजनक बयान को लेकर विधायकों में आक्रोश है. इसे लेकर सपा के कुछ मुस्लिम विधायक रविवार की देर रात तक सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं. उनका कहना है कि यशवंत सिन्हा अपना बयान वापस लें, नहीं तो उन्हें वोट देने पर विचार करना पड़ेगा. गौरतलब है कि, कुछ समय पहले यशवंत सिन्हा ने कहा था कि मुलायम उत्तर प्रदेश में आईएसआई की बढ़ती गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल हैं.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू के समर्थन में विपक्ष के कई नेताओं के आने के कारण प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव काफी रोचक हो गया है. सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के बाद सपा के कुछ अन्य विधायकों में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की एकता तार-तार हो गई है और सपा मुखिया अखिलेश यादव के फैसले पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः सांसद सिमरनजीत पर कार्रवाई की मांग पर अड़े जगतगुरु परमहंस आचार्य ने खत्म किया आमरण अनशन

सूत्रों के मुताबिक शहजिल इसलाम और आशु मलिक आदि विधायकों ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है और वह इस मुद्दे को लेकर आज रात तक अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने यशवंत सिन्हा से बयान वापस लेने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि यशवंत सिन्हा अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो उन्हें वोट देने के बारे में सोचना होगा.

राष्ट्रपति चुनाव में सपा की अपरिपक्वता उसके फैसलों से खुलकर सामने आ गई है. सपा की ओर से विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लखनऊ आने पर हुई बैठक में शिवपाल सिंह यादव और सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर को नहीं बुलाया गया और न ही सपा की ओर से इनके वोट के लिए बात की गई, जिस कारण दोनों नेताओं ने राजग प्रत्याशी का समर्थन किया है. माना जा रहा है कि विपक्ष के कुछ और विधायक राजग प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं.

सपा विधायकों के डिनर में पहुंचे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार की देर रात सपा विधायकों के डिनर में पहुंचे. राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को सपा विधायकों का वोट दिए जाने को लेकर डिनर का आयोजन किया गया था, जिसमें अखिलेश यादव पहुंचे थे. उन्होंने सपा विधायक से यशवंत सिन्हा को मतदान करने को लेकर बातचीत की. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कुछ विधायकों ने मुलायम सिंह को ISI एजेंट बताए जाने को लेकर यशवंत सिन्हा को समर्थन करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की बात भी कही. इस डिनर पार्टी का आयोजन सुलतानपुर के इसौली से विधायक मोहम्मद ताहिर खान के आवास पर किया गया था.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 17, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.