लखनऊ : समाजवादी पार्टी के लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. विधायक को लोकतंत्र सेनानियों ने चांदी का मुकुट पहनाया. इस मौके पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि नेताओं को अपने जन्मदिन नहीं संघर्ष की वर्षगांठ माननी चाहिए. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के एक निजी होटल में हुआ.
बता दें समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा आज से 45 साल पहले 15 जुलाई 1975 को आपातकाल में गिरफ्तार हुए थे. संघर्ष के दिनों को याद करते हुए रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि पिछले 47 सालों में हमने जन मुद्दों, जनसमस्याओं, लोकतंत्र की रक्षा, जुल्म व तानाशाही के खिलाफ लगातार जनता के साथ रहकर संघर्ष किया है. रविदास मेहरोत्रा लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस अवसर पर प्रदेश भर से आए हुए लोकतंत्र सेनानियों ने विधायक बनने पर उनका जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें : यह विभाग अपार्टमेंट्स और कॉलोनियों में मुफ्त बांटेगा तिरंगा, जानिये क्यों
इस अवसर पर चतुर्भुज त्रिपाठी, राम मिलन मिश्रा, शिव शंकर उपाध्याय, राम अवतार, जोहेब, सुशील कुमार दत्त, माता प्रसाद तिवारी ने माल्यार्पण कर रविदास मेहरोत्रा का स्वागत किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप