ETV Bharat / city

झगड़े का बीच बचाव करना पड़ा महंगा, आरोपियों ने घर में घुसकर चला दी गोलियां, एक हिरासत में

सरोजनीनगर के हनुमान पुरी स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे करन पाल और अर्जुन नामक युवक के बीच चार दिन पहले बाइक का पहिया छू जाने से विवाद हो गया था. बीच-बचाव से नाराज एक छात्र के भाई ने शुक्रवार को अपने दो साथियों के साथ युवक के घर पहुंच कर गोली चला दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 8:02 PM IST

लखनऊ : सरोजनीनगर में छात्रों के बीच हुए विवाद में एक युवक को बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया. इस दौरान बीच-बचाव से नाराज एक छात्र के भाई ने शुक्रवार को अपने दो साथियों के साथ युवक के घर पहुंच कर गोली चला दी. गोली लगने से दो चचेरे भाई घायल हो गए, जबकि एक के पिता बाल-बाल बच गये. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से उन्हें ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सरोजनीनगर के हनुमान पुरी स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे करन पाल और अर्जुन नामक युवक के बीच चार दिन पहले बाइक का पहिया छू जाने से विवाद हो गया था. उस दौरान अर्जुन के पड़ोसी हनुमानपुरी निवासी शिवांशु ने बीच बचाव करा दिया था, लेकिन शुक्रवार को करन पाल फिर स्कूल के बाहर एक अन्य छात्र से झगड़ा कर रहा था. तभी किसी काम से कोरियर कंपनी गए शिवांशु ने झगड़ा होते देख करन पाल को दो थप्पड़ जड़ दिए. बाद में शिवांशु अपने अपने घर चला गया. इसके कुछ देर बाद ही दोपहर करीब 1:30 बजे युवक बाइक से शिवांशु के घर पहुंचे. तीनों युवक शिवांशु और उनके पिता शिवराज धानुक से गाली गलौज करने लगे. मामला बढ़ता देख शिवराज ने बेटे शिवांशु को घर के अंदर जाने को कहा, लेकिन शिवांशु जैसे ही घर के अंदर जाने के लिए मुड़ा, तभी तीनों में से एक युवक ने तमंचा निकालकर उसके ऊपर फायर झोंक दी.

शिवांशु के बाएं पैर में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. इसी बीच घर के अंदर सो रहा शिवांशु का चचेरा भाई नितेश गोली की आवाज सुनकर बाहर निकल पड़ा. बाहर निकलते ही आरोपी ने उस पर भी गोली चला दी. नितेश के दाहिने पैर की एड़ी में गोली लगते ही वह भी जमीन पर गिर कर लहूलुहान हो गया. इतना ही नहीं आरोप है कि युवक ने बाद में शिवांशु के पिता शिवराज के ऊपर भी गोली चलाने के लिए तमंचा ताना, लेकिन शिवराज ने उसे दबोच लिया. शिवराज जब तक संभल पाते तब तक आरोपी युवक किसी तरह हाथ छुड़ाकर अपने साथियों के साथ भाग निकला. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शिवांशु और नितेश को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची डीसीपी अपर्णा कौशिक और एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा ने भी काफी देर तक मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल इस मामले में नितेश के पिता ओम प्रकाश ने अमौसी निवासी अंकुर पाल और अभिषेक पाल के अलावा गिंदनखेड़ा निवासी आदित्य यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.

यह भी पढ़ें : जिस जेल में बंद है मुख्तार अंसारी वहां अपराधी ही नहीं, जेल अधीक्षक भी जाने से डरते हैं

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आदित्य यादव को हिरासत में ले लिया है, जबकि अंकुर और अभिषेक की तलाश कर रही है, वहीं घटना अंजाम देने वाले तीनों युवकों में से अंकुर, करन पाल के परिवार का बताया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : सरोजनीनगर में छात्रों के बीच हुए विवाद में एक युवक को बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया. इस दौरान बीच-बचाव से नाराज एक छात्र के भाई ने शुक्रवार को अपने दो साथियों के साथ युवक के घर पहुंच कर गोली चला दी. गोली लगने से दो चचेरे भाई घायल हो गए, जबकि एक के पिता बाल-बाल बच गये. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से उन्हें ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सरोजनीनगर के हनुमान पुरी स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे करन पाल और अर्जुन नामक युवक के बीच चार दिन पहले बाइक का पहिया छू जाने से विवाद हो गया था. उस दौरान अर्जुन के पड़ोसी हनुमानपुरी निवासी शिवांशु ने बीच बचाव करा दिया था, लेकिन शुक्रवार को करन पाल फिर स्कूल के बाहर एक अन्य छात्र से झगड़ा कर रहा था. तभी किसी काम से कोरियर कंपनी गए शिवांशु ने झगड़ा होते देख करन पाल को दो थप्पड़ जड़ दिए. बाद में शिवांशु अपने अपने घर चला गया. इसके कुछ देर बाद ही दोपहर करीब 1:30 बजे युवक बाइक से शिवांशु के घर पहुंचे. तीनों युवक शिवांशु और उनके पिता शिवराज धानुक से गाली गलौज करने लगे. मामला बढ़ता देख शिवराज ने बेटे शिवांशु को घर के अंदर जाने को कहा, लेकिन शिवांशु जैसे ही घर के अंदर जाने के लिए मुड़ा, तभी तीनों में से एक युवक ने तमंचा निकालकर उसके ऊपर फायर झोंक दी.

शिवांशु के बाएं पैर में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. इसी बीच घर के अंदर सो रहा शिवांशु का चचेरा भाई नितेश गोली की आवाज सुनकर बाहर निकल पड़ा. बाहर निकलते ही आरोपी ने उस पर भी गोली चला दी. नितेश के दाहिने पैर की एड़ी में गोली लगते ही वह भी जमीन पर गिर कर लहूलुहान हो गया. इतना ही नहीं आरोप है कि युवक ने बाद में शिवांशु के पिता शिवराज के ऊपर भी गोली चलाने के लिए तमंचा ताना, लेकिन शिवराज ने उसे दबोच लिया. शिवराज जब तक संभल पाते तब तक आरोपी युवक किसी तरह हाथ छुड़ाकर अपने साथियों के साथ भाग निकला. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शिवांशु और नितेश को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची डीसीपी अपर्णा कौशिक और एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा ने भी काफी देर तक मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल इस मामले में नितेश के पिता ओम प्रकाश ने अमौसी निवासी अंकुर पाल और अभिषेक पाल के अलावा गिंदनखेड़ा निवासी आदित्य यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.

यह भी पढ़ें : जिस जेल में बंद है मुख्तार अंसारी वहां अपराधी ही नहीं, जेल अधीक्षक भी जाने से डरते हैं

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आदित्य यादव को हिरासत में ले लिया है, जबकि अंकुर और अभिषेक की तलाश कर रही है, वहीं घटना अंजाम देने वाले तीनों युवकों में से अंकुर, करन पाल के परिवार का बताया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.