ETV Bharat / city

यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेज का हाल बेहाल, जानिए क्या हैं हालात - उत्तर प्रदेश में सरकारी पॉलीटेक्निक

उत्तर प्रदेश में सरकारी पॉलीटेक्निक शिक्षा के हाल बेहाल हैं. आलम यह है कि इनमें पढ़ाने के लिए शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं. विभागीय आंकड़ों में एक अचंभित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है.

etv bharat
गुरुजी के बिना ही चल रहे यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेज
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 7:42 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी पॉलीटेक्निक शिक्षा के हाल बेहाल हैं. आलम यह है कि इनमें पढ़ाने के लिए शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं. विभागीय आंकड़ों में एक अचंभित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. लखनऊ के दो पॉलीटेक्निक कॉलेज समेत प्रदेश के 19 पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या में कमी के कारण से संबंधित एआइसीटी ( अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ) ने पिछले साल नवंबर माह में रिपोर्ट भी मांगी थी.

इस मामले में प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते एआइसीटी ने द्वितीय पाली बंद करने का निर्णय लिया है. जानकारों की मानें तो कुछ संस्थानों में पार्ट टाइम शिक्षकों के सहारे पढ़ाई कराई जा रही है, कुछ में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. छात्रों का कहना है कि इन संस्थानों में न पढ़ाई होती है न कक्षाएं लगती हैं. नतीजतन डिप्लोमा पूरा होने के बाद भी पढ़ाई किसी काम की नहीं रह जाती.

यह हैं हालात-

राजधानी के लखनऊ पालीटेक्निक लखनऊ में शिक्षकों के 46 में से 40 पद खाली पड़े हैं. हीवेट पालीटेक्निक लखनऊ में 53 में 27 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. फिरोज गांधी पालीटेक्निक रायबरेली में 26 शिक्षकों में 11 पद रिक्त हैं. यही तस्वीर एडीकेएम पालीटेक्निक मथुरा की है, यहां 43 में से 17 पद खाली हैं. इसके अलावा पीएमवी पालीटेक्निक मथुरा में 43 में 35 पद खाली पड़े हैं.

यूपी के कुछ अन्य पॉलीटेक्निक कॉलेजों की तस्वीर-

यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानकुल पद रिक्त पद
आरबी पालीटेक्निक आगरा1409
आरडीआरडी पॉलीटेक्निक कानपुर1606
गांधी पालीटेक्निक मुजफ्फरनगर4927
देवनगरी पालीटेक्निक मेरठ4519
डीजी पालीटेक्निक बड़ौत3122
हंडिया पालीटेक्निक हंडिया3631
आइईआरटी इलाहाबाद239177
टाउन पालीटेक्निक बलिया2517
चंदौली पालीटेक्निक चंदौली4135

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी पॉलीटेक्निक शिक्षा के हाल बेहाल हैं. आलम यह है कि इनमें पढ़ाने के लिए शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं. विभागीय आंकड़ों में एक अचंभित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. लखनऊ के दो पॉलीटेक्निक कॉलेज समेत प्रदेश के 19 पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या में कमी के कारण से संबंधित एआइसीटी ( अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ) ने पिछले साल नवंबर माह में रिपोर्ट भी मांगी थी.

इस मामले में प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते एआइसीटी ने द्वितीय पाली बंद करने का निर्णय लिया है. जानकारों की मानें तो कुछ संस्थानों में पार्ट टाइम शिक्षकों के सहारे पढ़ाई कराई जा रही है, कुछ में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. छात्रों का कहना है कि इन संस्थानों में न पढ़ाई होती है न कक्षाएं लगती हैं. नतीजतन डिप्लोमा पूरा होने के बाद भी पढ़ाई किसी काम की नहीं रह जाती.

यह हैं हालात-

राजधानी के लखनऊ पालीटेक्निक लखनऊ में शिक्षकों के 46 में से 40 पद खाली पड़े हैं. हीवेट पालीटेक्निक लखनऊ में 53 में 27 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. फिरोज गांधी पालीटेक्निक रायबरेली में 26 शिक्षकों में 11 पद रिक्त हैं. यही तस्वीर एडीकेएम पालीटेक्निक मथुरा की है, यहां 43 में से 17 पद खाली हैं. इसके अलावा पीएमवी पालीटेक्निक मथुरा में 43 में 35 पद खाली पड़े हैं.

यूपी के कुछ अन्य पॉलीटेक्निक कॉलेजों की तस्वीर-

यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानकुल पद रिक्त पद
आरबी पालीटेक्निक आगरा1409
आरडीआरडी पॉलीटेक्निक कानपुर1606
गांधी पालीटेक्निक मुजफ्फरनगर4927
देवनगरी पालीटेक्निक मेरठ4519
डीजी पालीटेक्निक बड़ौत3122
हंडिया पालीटेक्निक हंडिया3631
आइईआरटी इलाहाबाद239177
टाउन पालीटेक्निक बलिया2517
चंदौली पालीटेक्निक चंदौली4135

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.