लखनऊ : डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Shakuntala Mishra University) में छात्रा की खुदकुशी के बाद से आंदोलन कर रहे आक्रोशित छात्रों के आगे आखिरकार प्रशासन झुकने को मजबूर हो ही गया. प्रशासन ने छात्रों से वार्ता कर उनकी मांग मान ली है. जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन (हड़ताल) समाप्त किया. वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित सिंह को हटा दिया गया है.
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Shakuntala Mishra University) में बीएड (एचआई) की छात्रा अंजलि यादव ने शनिवार को सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय के छात्र आक्रोशित हो गए थे. छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.
पठन पाठन, प्रवेश आदि सभी कार्य स्थगित कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Shakuntala Mishra University) के कुलसचिव अमित सिंह को हटा दिया गया है. अब वह केवल संयुक्त निदेशक के पद पर दिव्यांग निदेशालय में रहेंगे.