लखनऊ: यूपी में सोमवार को 17 जिले कोरोना मुक्त हो गए. वहीं 9 जिलों में सिर्फ एक-एक केस ही रह गया है. उधर, सोमवार सुबह 68 नए मरीज रिपोर्ट किए गए. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
रविवार को 24 घंटे में 1 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इनमें 124 केस मिले. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 146 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए.
यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 34 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट करने के निर्देश हैं.़
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप