ETV Bharat / city

अखिलेश यादव ने क्राॅस वोटिंग को लेकर की बैठक, वरिष्ठ नेताओं से की बातचीत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सपा के कई विधायकों की क्राॅस वोटिंग को लेकर भी बातचीत की.

समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:30 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सपा के कई विधायकों की क्राॅस वोटिंग को लेकर भी बातचीत की. समाजवादी पार्टी ने एक आंतरिक रिपोर्ट तैयार कराई है. सूत्रों के अनुसार, सपा के जिन 5 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है अखिलेश यादव अब उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राय मशविरा कर रहे हैं.

पिछली 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए एनडीए उम्मीदवार रहीं द्रौपदी मुर्मू को मतदान किया था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर तमाम तरह के सवाल भी उठे थे. इसको लेकर अखिलेश यादव ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. जिसमें कुछ विधायकों के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख लोगों को बुलाया गया था. हालांकि किन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है इसकी जानकारी अभी समाजवादी पार्टी ने सार्वजनिक नहीं की है.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी


समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि समीक्षा बैठक लगातार हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सपा का सदस्यता अभियान भी तेजी के साथ चल रहा है. राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान क्राॅस वोटिंग को लेकर भी बातचीत हो रही है. जल्द ही इस पर कोई निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर पर लिया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक प्रदेश भर में तिरंगा झंडा घर-घर लगाने का अभियान चलाने जा रही है, साथ ही सदस्यता अभियान भी चल रहा है. इसको लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. क्रॉस वोटिंग को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर है और उचित समय आने पर वह निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : सरकार 600 करोड़ से करेगी उद्योगों का कायाकल्प, फूंकेगी बुनियादी ढांचे में जान

इसके अलावा एसटीएफ की पूछताछ के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ फंसाने के लिए कार्य कर रही है. जिस निजी सचिव के भ्रष्टाचार की बात हो रही है, वह सचिवालय प्रशासन की तरफ से था. कुल मिलाकर जानबूझकर परेशान करने के उद्देश्य से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सपा के कई विधायकों की क्राॅस वोटिंग को लेकर भी बातचीत की. समाजवादी पार्टी ने एक आंतरिक रिपोर्ट तैयार कराई है. सूत्रों के अनुसार, सपा के जिन 5 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है अखिलेश यादव अब उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राय मशविरा कर रहे हैं.

पिछली 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए एनडीए उम्मीदवार रहीं द्रौपदी मुर्मू को मतदान किया था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर तमाम तरह के सवाल भी उठे थे. इसको लेकर अखिलेश यादव ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. जिसमें कुछ विधायकों के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख लोगों को बुलाया गया था. हालांकि किन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है इसकी जानकारी अभी समाजवादी पार्टी ने सार्वजनिक नहीं की है.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी


समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि समीक्षा बैठक लगातार हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सपा का सदस्यता अभियान भी तेजी के साथ चल रहा है. राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान क्राॅस वोटिंग को लेकर भी बातचीत हो रही है. जल्द ही इस पर कोई निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर पर लिया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक प्रदेश भर में तिरंगा झंडा घर-घर लगाने का अभियान चलाने जा रही है, साथ ही सदस्यता अभियान भी चल रहा है. इसको लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. क्रॉस वोटिंग को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर है और उचित समय आने पर वह निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : सरकार 600 करोड़ से करेगी उद्योगों का कायाकल्प, फूंकेगी बुनियादी ढांचे में जान

इसके अलावा एसटीएफ की पूछताछ के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ फंसाने के लिए कार्य कर रही है. जिस निजी सचिव के भ्रष्टाचार की बात हो रही है, वह सचिवालय प्रशासन की तरफ से था. कुल मिलाकर जानबूझकर परेशान करने के उद्देश्य से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.