लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय और देवा रोड स्थित एआरटीओ (ARTO) कार्यालय सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बंद रहे. ऐसे में उन आवेदकों के काम शुक्रवार को नहीं हुए, जिन्होंने पहले से ही टाइम स्लॉट ले रखा था. इन आवेदकों के टाइम स्लॉट आगे बढ़ा दिए गए हैं. डीएल संबंधी आवेदकों के टाइम स्लॉट 31 अगस्त, एक सितंबर व दो सितम्बर को रीशेड्यूल किए गए हैं.
एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी के अनुसार लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जिन आवेदकों ने 23 अगस्त का स्लॉट लिया था. उन्हें अब 31अगस्त को आरटीओ कार्यालय पहुंचना होगा. स्थाई लाइसेंस के आवेदकों का ट्रायल अब एक सितम्बर को होगा. ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के काम के लिए आवेदकों को दो सितम्बर को पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें- सीएम सिटी के लोगों की 20 साल से नहीं दूर हुई परेशानी, कई कॉलोनियों में कमर तक भरा पानी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (kalyan singh) के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. इसके चलते आरटीओ कार्यालय (arto office) भी बंद रहा था. इसी वजह से आवेदकों के टाइम स्लॉट आगे की तारीखों पर निर्धारित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गम में डूबी बीजेपी को खल गया सपा का रवैया, सांसद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा घमासान
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदकों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसलिए तीन अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं. इससे ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित काम आसानी से संपन्न हो सकेंगे. अब आवेदकों नये शेड्यूल के अनुसार ऑफिस आना होगा.
ये भी पढ़ें- Kalyan Singh को याद करते हुए भावुक हुए अमित शाह, Ram Mandir को लेकर कही बड़ी बात