वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज मार्ग (Varanasi Prayagraj Road) पर खजूरी पुलिस चौकी (Khajuri Police Outpost) के पास हाइवे सड़क के कांवरिया लेन पर दो कांवरियों की बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीन कांवरियों की मौत हो गई. वहीं, दो कांवरियां गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृत कांवरियों की शिनाख्त विनय पटेल, अंकित मल्लाह और तेजधर तिवारी के रुप में हुई है. विनय और अंकित प्रयागराज नैनी और तेजधर भदोही के रहने वाले थे. आधार कार्ड और मोबाइल से इनकी शिनाख्त की गयी है. पुलिस ने इस हादसे के शिकार सभी लोगों के परिजनों को सूचित कर दी है.
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
-
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
">#UPCM @myogiadityanath ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 1, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।#UPCM @myogiadityanath ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 1, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इसे भी पढे़ंः गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य के नाम पर मांग रहा था रंगदारी, ऐसे लगा हाथ
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर खजूरी हाइवे सड़क के कांवरिया लेन पर दो कांवरियों की बाइक जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पांच कांवरियां घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल श्याम बाबू, निवासी महेवा नैनी और दीपक तिवारी निवासी भदोही को इलाज के लिए नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है. एक बाइक पर तीन लोग प्रयागराज से जल लेकर काशी आ रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप