ETV Bharat / city

बसपा नेता के बीजेपी में शामिल होते ही बवाल, रीता बोलीं- मेरा घर जलाने का आरोपी है बबलू - भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू के भाजपा जॉइन करने पर नाराजगी जताई है. जितेंद्र कुमार सिंह 2009 में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी हैं.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 1:10 AM IST

लखनऊ: अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू के भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताई है.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी

इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया पूरा भरा हुआ है कि जितेंद्र सिंह बबलू जो बसपा के पूर्व विधायक थे उनको पार्टी में शामिल किया गया है. मैं स्तब्ध हूं, क्योंकि ये वही बबलू हैं, जिन्होंने साल 2009 जुलाई में मेरा घर जलाया था, उस समय मैं मुरादाबाद जेल में बंद थी. जब इस मामले की जांच हुई थी तो ये आरोपी पाए गए थे.

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि बबलू ने ये तथ्य पार्टी से छिपाया है. प्रदेश अध्यक्ष को इस बात की जानकारी नहीं होगी. अब वे पार्टी में शामिल हो गए हैं.

मैं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन करूंगी कि उनकी सदस्यता को समाप्त करें, क्योंकि उनके ऊपर और भी अन्य गंभीर आरोप हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उन्होंने मेरा घर जलाया है तो मैं इस बात से दुखी हूं.

इसे भी पढ़ें: रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र कुमार सिंह भाजपा में शामिल

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सहित कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू, आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर, पूर्व सेना अधिकारी श्याम शंकर तिवारी, गाजियाबाद के पूर्व बसपा कोऑर्डिनेटर मनोज शर्मा, रायबरेली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश सिंह व आगरा निवासी डॉ. बीना लवानिया भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू साल 2009 में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी हैं. ऐसे में जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू की भाजपा में शामिल होने को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

लखनऊ: अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू के भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताई है.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी

इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया पूरा भरा हुआ है कि जितेंद्र सिंह बबलू जो बसपा के पूर्व विधायक थे उनको पार्टी में शामिल किया गया है. मैं स्तब्ध हूं, क्योंकि ये वही बबलू हैं, जिन्होंने साल 2009 जुलाई में मेरा घर जलाया था, उस समय मैं मुरादाबाद जेल में बंद थी. जब इस मामले की जांच हुई थी तो ये आरोपी पाए गए थे.

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि बबलू ने ये तथ्य पार्टी से छिपाया है. प्रदेश अध्यक्ष को इस बात की जानकारी नहीं होगी. अब वे पार्टी में शामिल हो गए हैं.

मैं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन करूंगी कि उनकी सदस्यता को समाप्त करें, क्योंकि उनके ऊपर और भी अन्य गंभीर आरोप हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उन्होंने मेरा घर जलाया है तो मैं इस बात से दुखी हूं.

इसे भी पढ़ें: रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र कुमार सिंह भाजपा में शामिल

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सहित कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू, आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर, पूर्व सेना अधिकारी श्याम शंकर तिवारी, गाजियाबाद के पूर्व बसपा कोऑर्डिनेटर मनोज शर्मा, रायबरेली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश सिंह व आगरा निवासी डॉ. बीना लवानिया भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू साल 2009 में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी हैं. ऐसे में जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू की भाजपा में शामिल होने को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : Aug 5, 2021, 1:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.