लखनऊ: भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने जो कहा, वो करके दिखाया. एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करके दिखा दिया. कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम हुआ. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का सपना साकार हुआ. कार्यकर्ताओं ने लोगों से जुड़ने का काम किया.
सीएम योगी ने कहा कि दंगाइयों की सरकार को हटाने का काम 2017 में हटाने का काम अमित शाह की रणनीति से सफल हुआ था. अब 2022 में फिर फिर भाजपा सरकार बनाने के लिए यह कार्यक्रम बड़ी भूमिका अदा करेगा. अवध की धरती से यह काम शुरू होगा. मेरा परिवार भाजपा परिवार के इस कार्यक्रम से कार्यकर्ता सरकार बनाने का काम करेंगे. अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम को दुनिया देखेगी और हर परिवार को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे. हम विश्वास से कह सकते हैं, जो लक्ष्य संगठन ने तय किया है उसे हम पूरा करेंगे.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से लोगों को डराने का काम किया. 2017 में केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत और संघर्ष के दम पर सरकार बनाने में हम सफल हुए. आज जब सरकार बनी है, तो प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में कोई कल्पना करता था. दस सांसद से 73 सांसद बनने में सफल हुए अमित शाह के नेतृत्व में फिर 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. यह अमित शाह के मार्गदर्शन और रणनीति से सफल हुआ. 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद फिर सबसे ज्यादा सांसद जीते, अब 2022 में 2017 से बड़ी विजय के लिए यूपी आपके नेतृत्व में तैयार है. सभी भाजपा के लोगों को एकजुट होकर सरकार बनानी है.
ये भी पढ़ें- सपा से गठबंधन को शिवपाल ने बताया प्राथमिकता, कहा- जल्द राष्ट्रीय पार्टी संग गठजोड़ की होगी घोषणा
इस अवसर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आजादी के बाद की परिवार की राजनीति सुनी थी, लेकिन अटल जी ने हमें देश की सेवा करना सिखाया. भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह की रणनीति से ही हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं. इस अवसर नए सदस्य बनने वालों में दीनानाथ, अंजनी चौधरी, दीपा माइकल, अंशुल द्विवेदी को सदस्यता कार्ड केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया और अमित मोदी 11 ऐप का शुभारंभ करते हुए 2022 के चुनाव में प्रचार वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई. इस अवसर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडेय, अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी, एसपी सिंह बघेल, पंकज चौधरी प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद थे.