ETV Bharat / city

पॉलिटेक्निक में सेमेस्टर परीक्षा के केंद्र निर्धारण में धांधली, इन पर लगे आरोप - मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत

यूपी में पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा के केंद्र निर्धारण में धांधली के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय के स्तर पर नियमों की अनदेखी कर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

सेमेस्टर परीक्षा
सेमेस्टर परीक्षा
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:54 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा के केंद्र निर्धारण में धांधली के आरोप लग रहे हैं. इस मामले में सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद सुनील सोनकर पर अंगुली उठ रही है. आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय के स्तर पर नियमों की अनदेखी कर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक जिले के बच्चों का परीक्षा केंद्र दूसरे जिले में आवंटित कर दिया गया. अधिकारियों की इस कारगुजारी से परेशान कॉलेज प्रबंधकों की ओर से मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजी गई है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में 25 जून से सेमेस्टर परीक्षाएं होनी है. इन सेमेस्टर परीक्षाओं में करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

जानकारी देते संवाददाता आशीष त्रिपाठी
मुख्यमंत्री को भेजी है शिकायत : गाजीपुर के रमेश सिंह की तरफ से की गई लिखित शिकायत के मुताबिक प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित जून परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा केंद्र निर्धारण में घोर अनियमितता की गई हैं. उनका आरोप है कि यह अनियमितता प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव के स्तर से की गई है. उनका कहना है कि एक ही कैंपस के अंतर्गत दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक जिले से दूसरे जिले में परीक्षा केंद्र बना दिए गए. यह नियम विरुद्ध है. इससे परीक्षार्थी को आने जाने तक में दिक्कत होगी.

यह हैं हालात : केएसबी कॉलेज ऑफ फार्मेसी गाज़ीपुर में आरपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी केराकत जौनपुर के बच्चों का केंद्र बनाया गया है. वहीं, आरपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी जौनपुर में पांच कॉलेजों का केंद्र बनाया गया है. तीन कॉलेज वाराणसी के हैं. इनमें बनारस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, बनारस इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग और डॉ. विजय इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वाराणसी शामिल हैं. इसके साथ ही डॉ. विजय इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में डॉ. बीआर अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजीपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

पैसा लेकर केंद्र बनाने के आरोप :
पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं प्रदेश भर में आयोजित की जाती हैं. इसका पूरा नियंत्रण लखनऊ के पास बांसमंडी स्थित प्राविधिक शिक्षा परिषद के कार्यालय से किया जाता है. केंद्रीयकृत व्यवस्था होने के चलते सब कुछ इसी कार्यालय से होता है. ऐसे में कई बार इस कार्यालय में बैठने वाले अधिकारियों पर कॉलेजों से पैसे लेने तक के गंभीर आरोप लग चुके हैं.

सचिव ने नहीं दिया कोई जवाब : पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा जून-2022 के केंद्र निर्धारण में लग रहे इन आरोपों पर सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद का पक्ष जानने के लिए बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई. कार्यालय पर वह मौजूद नहीं थे. उनका मोबाइल बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे से लगातार खबर लिखे जाने तक बंद था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा के केंद्र निर्धारण में धांधली के आरोप लग रहे हैं. इस मामले में सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद सुनील सोनकर पर अंगुली उठ रही है. आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय के स्तर पर नियमों की अनदेखी कर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक जिले के बच्चों का परीक्षा केंद्र दूसरे जिले में आवंटित कर दिया गया. अधिकारियों की इस कारगुजारी से परेशान कॉलेज प्रबंधकों की ओर से मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजी गई है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में 25 जून से सेमेस्टर परीक्षाएं होनी है. इन सेमेस्टर परीक्षाओं में करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

जानकारी देते संवाददाता आशीष त्रिपाठी
मुख्यमंत्री को भेजी है शिकायत : गाजीपुर के रमेश सिंह की तरफ से की गई लिखित शिकायत के मुताबिक प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित जून परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा केंद्र निर्धारण में घोर अनियमितता की गई हैं. उनका आरोप है कि यह अनियमितता प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव के स्तर से की गई है. उनका कहना है कि एक ही कैंपस के अंतर्गत दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक जिले से दूसरे जिले में परीक्षा केंद्र बना दिए गए. यह नियम विरुद्ध है. इससे परीक्षार्थी को आने जाने तक में दिक्कत होगी.

यह हैं हालात : केएसबी कॉलेज ऑफ फार्मेसी गाज़ीपुर में आरपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी केराकत जौनपुर के बच्चों का केंद्र बनाया गया है. वहीं, आरपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी जौनपुर में पांच कॉलेजों का केंद्र बनाया गया है. तीन कॉलेज वाराणसी के हैं. इनमें बनारस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, बनारस इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग और डॉ. विजय इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वाराणसी शामिल हैं. इसके साथ ही डॉ. विजय इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में डॉ. बीआर अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजीपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

पैसा लेकर केंद्र बनाने के आरोप :
पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं प्रदेश भर में आयोजित की जाती हैं. इसका पूरा नियंत्रण लखनऊ के पास बांसमंडी स्थित प्राविधिक शिक्षा परिषद के कार्यालय से किया जाता है. केंद्रीयकृत व्यवस्था होने के चलते सब कुछ इसी कार्यालय से होता है. ऐसे में कई बार इस कार्यालय में बैठने वाले अधिकारियों पर कॉलेजों से पैसे लेने तक के गंभीर आरोप लग चुके हैं.

सचिव ने नहीं दिया कोई जवाब : पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा जून-2022 के केंद्र निर्धारण में लग रहे इन आरोपों पर सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद का पक्ष जानने के लिए बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई. कार्यालय पर वह मौजूद नहीं थे. उनका मोबाइल बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे से लगातार खबर लिखे जाने तक बंद था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.