ETV Bharat / city

रालोद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करेगा कई कार्यक्रम : रामाशीष राय - 15 अगस्त

प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक से 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम को सैनिक सम्मान पखवाड़ा के रूप में मनाएगा. समस्त जनपदों में एक अगस्त को बैठकें आयोजित करके 15 दिन तक कार्यक्रम चलाने को योजनाबद्ध किया जायेगा. यह बैठक तिरंगे के साथ होगी.

रामाशीष राय
रामाशीष राय
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:30 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं साथियों को पत्र भेजा है. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. यह महोत्सव देश के सैनिकों के सम्मान की रक्षा के लिए तथा शहीद हुये सैनिकों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए होगा.

प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि रालोद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक से 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम को सैनिक सम्मान पखवाड़ा के रूप में मनाएगा. समस्त जनपदों में एक अगस्त को बैठकें आयोजित करके 15 दिन तक कार्यक्रम चलाने को योजनाबद्ध किया जायेगा. यह बैठक तिरंगे के साथ होगी. 2 अगस्त से 5 अगस्त तक सभी विधान सभाओं में स्वतंत्रता सेनानियों से भेंट करके उन्हें सम्मानित किया जायेगा एवं संविधान सभा का संकल्प पत्र दिया जायेगा. 6 से 8 अगस्त तक आजादी के दीवानों एवं शहीदों को याद किया जायेगा, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान दिया. शहीद हुये सैनिकों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके राष्ट्रीय लोकदल अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस मनाते हुये आजादी की लड़ाई में लिये गये संकल्पों और सपनों को याद करते हुये 11.30 से 3.30 बजे तक तिरंगे के साथ संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. क्रान्ति दिवस पर जिस प्रकार बलिदानियों ने अंग्रेजों के विरूद्ध भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा दिया था, उसी प्रकार राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश की आम जनता से लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा का आवाहन करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि 13 और 14 अगस्त तक सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में मोटर साइकिल, साइकिल, रैली तथा पदयात्राएं तिरंगों के साथ निकाली जायेंगी. नगरों और कस्बों में मोमबत्ती जलाकर शहीदों एवं युद्धवीरों को याद किया जायेगा. 15 अगस्त के दिन सभी वार्डों एवं प्रदेश के दूरदराज के गांवों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण करके संविधान सभा के संकल्प को याद करते हुये देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : प्राचीन वास्तुकला और संस्कृति से श्रद्धालुओं को सम्मोहित करेगी अयोध्या

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम सभी जनपदों में योजनाबद्ध तरीके से सम्पन्न कराये जायेंगे. चौधरी चरण सिंह की नीतियों एवं किसानों, मजदूरों, कामगारों के साथ-साथ मजलूमों और छात्रों तथा युवाओं के प्रति राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के विचारों एवं संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जायेगा और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने का आवाह्न किया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं साथियों को पत्र भेजा है. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. यह महोत्सव देश के सैनिकों के सम्मान की रक्षा के लिए तथा शहीद हुये सैनिकों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए होगा.

प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि रालोद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक से 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम को सैनिक सम्मान पखवाड़ा के रूप में मनाएगा. समस्त जनपदों में एक अगस्त को बैठकें आयोजित करके 15 दिन तक कार्यक्रम चलाने को योजनाबद्ध किया जायेगा. यह बैठक तिरंगे के साथ होगी. 2 अगस्त से 5 अगस्त तक सभी विधान सभाओं में स्वतंत्रता सेनानियों से भेंट करके उन्हें सम्मानित किया जायेगा एवं संविधान सभा का संकल्प पत्र दिया जायेगा. 6 से 8 अगस्त तक आजादी के दीवानों एवं शहीदों को याद किया जायेगा, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान दिया. शहीद हुये सैनिकों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके राष्ट्रीय लोकदल अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस मनाते हुये आजादी की लड़ाई में लिये गये संकल्पों और सपनों को याद करते हुये 11.30 से 3.30 बजे तक तिरंगे के साथ संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. क्रान्ति दिवस पर जिस प्रकार बलिदानियों ने अंग्रेजों के विरूद्ध भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा दिया था, उसी प्रकार राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश की आम जनता से लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा का आवाहन करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि 13 और 14 अगस्त तक सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में मोटर साइकिल, साइकिल, रैली तथा पदयात्राएं तिरंगों के साथ निकाली जायेंगी. नगरों और कस्बों में मोमबत्ती जलाकर शहीदों एवं युद्धवीरों को याद किया जायेगा. 15 अगस्त के दिन सभी वार्डों एवं प्रदेश के दूरदराज के गांवों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण करके संविधान सभा के संकल्प को याद करते हुये देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : प्राचीन वास्तुकला और संस्कृति से श्रद्धालुओं को सम्मोहित करेगी अयोध्या

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम सभी जनपदों में योजनाबद्ध तरीके से सम्पन्न कराये जायेंगे. चौधरी चरण सिंह की नीतियों एवं किसानों, मजदूरों, कामगारों के साथ-साथ मजलूमों और छात्रों तथा युवाओं के प्रति राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के विचारों एवं संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जायेगा और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने का आवाह्न किया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.