लखनऊ: गुरुवार को राजधानी लखनऊ में दोपहर करीब 1:30 बजे जोरदार बारिश हुई. लगभग 2 घंटे की बारिश के साथ हवा भी चली. इसके चलते कई जगह पेड़ की डालियां टूटकर गिरने से यातायात ठप हो गया. सड़कों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. जोरदार बारिश से सरोजिनी नगर और हजरतगंज आलमबाग सहित कई इलाकों में जलभराव हुआ. कई इलाकों में तेज बारिश और हवा के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुवार को तेज बारिश और खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा. कई विमान तय समय से विलंबित हुए.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर, नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ कहीं मध्य में कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में 35.6 मिलीमीटर, आगरा में 45.9 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 4 मिलीमीटर, बरेली में 3.6 मिलीमीटर, हमीरपुर में 9 मिलीमीटर, झांसी में 8 मिलीमीटर, कानपुर देहात में 2 मिलीमीटर, इटावा में 4 मिलीमीटर, सोनभद्र में 3 मिलीमीटर.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 100% और न्यूनतम 70% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-यूपी में फिर सस्ता हुआ सोना चांदी, चेक करें आज का रेट
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़े-अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानें पेट्रोल और डीजल के दाम