लखनऊ: राजधानी समेत पूरे प्रदेश के राज्य व राष्ट्रीय राजमार्गों में स्थित ढाबों पर पार्किंग न होने के कारण ट्रक लंबी कतार में सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिनसे आये दिन दुर्घटनाएं होना आम बात सी हो गई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक में इस बात को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ऐसे ढाबों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके अभी भी लखनऊ से जुड़ने वाले सभी राजमार्गों में स्थित ढाबों के सामने ट्रक सड़कों पर खड़े हुए मिल रहे हैं.
बीते 18 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर की गई बैठक में अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि चाहे नगरीय मार्ग हो, जिला मार्ग हो, राज्य या राष्ट्रीय राजमार्ग हो, किसी भी सड़क के किनारे बने ढाबे में अगर पार्किंग नहीं है, तो उन अवैध ढाबों को सड़क किनारे से हटाया जाए. अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ये निर्देश काफी थे, लेकिन लखनऊ में अभी तक ऐसे ढाबों पर बुलडोजर नहीं चल सका है. राजधानी में 5 राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और इन राजमार्गों में स्थित ज्यादातर ढाबे बिना पार्किंग के चल रहे हैं.
लखनऊ-रायबरेली हाईवे : लखनऊ से रायबरेली व प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित सैकड़ों ढाबे चल रहे हैं. जिनमें अधिकतर ढाबों के पास पार्किंग की जगह नहीं है और कार से लेकर ट्रक सड़क किनारे खड़े रहते हैं. मोहनलालगंज इलाके में एक साथ दो ढाबे हैं, जिनके पास एक कार खड़ी करने की जगह नहीं है. वहां दर्जनों ट्रक सड़क किनारे घंटों खड़े रहते हैं.
ये भी पढ़ें : टीले वाली मस्जिद विवादः हिंदू पक्षकार निचली अदालत में करें कमीशन की मांग
अवैध ढाबों पर हो रही है कार्रवाई : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सभी अधिकारियों को ऐसे अवैध ढाबों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे, जिनके पास पार्किंग की जगह नहीं है. उन्होंने बताया कि अब तक सड़क किनारे खड़े 18,875 वाहनों को हटाया गया है. साथ ही 416 अवैध ढाबों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जो भी ढाबा सड़क किनारे बिना पार्किंग के चल रहे हैं उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप