लखनऊ : 6800 सहायक शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को मॉल एवेन्यू स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप कुमार सिंह (Basic Education Minister Sandeep Kumar Singh) के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे. बीते दो दिनों से शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल अभी छात्राओं की शिक्षा मंत्री से भेंट नहीं हुई है. धरना प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. आधे घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा, जिसके बाद पुलिस अभ्यर्थियों को बस में भरकर इको गार्डन ले गई.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ हम शिक्षा मंत्री संदीप कुमार सिंह (Basic Education Minister Sandeep Kumar Singh) के आवास पर आए हैं. हमें उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री हमारी बात को सुनेंगे और समझेंगे. हम सरकार की मंशा को समझ रहे हैं. सरकार हमें नौकरी नहीं देना चाह रही है, जबकि हम सभी अभ्यर्थी सरकार के सभी पैमानों पर खरे उतरे हैं. सभी परीक्षाएं हमने पास की हैं और अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. बावजूद इसके हमें नौकरी नहीं मिली है, जबकि कोर्ट पहले ही कह चुका है कि जल्द से जल्द 6800 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करें.
नौकरी न मिलने तक करेंगे प्रदर्शन : अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सब दलित हैं और विकलांग हैं, सरकार ने हमारी एक बार भी सुध नहीं ली. इससे पहले भी कई बार हम धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. बावजूद इसके हमारी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि जल्द से जल्द इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाये, ताकि हम अभ्यर्थी अपने अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा पायें. हम सभी योग्य अभ्यर्थी हैं. सरकार द्वारा तय किए गए मानक को हमने पार किया है, बावजूद इसके आज हम बेरोजगार हैं.
अभ्यर्थियों ने कहा कि इस वक्त भले ही पुलिस हमें यहां से इको गार्डन भेज रही है, लेकिन हम लगातार यहां पर आएंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. हम धरना प्रदर्शन तब तक करेंगे जब तक सरकार हमारी बात को नहीं सुनती. हमारी मांगों को पूरा नहीं करती. तब तक हम लखनऊ से कहीं भी नहीं जाएंगे. इस धरना प्रदर्शन में सिर्फ लखनऊ के ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों से भी अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ का पहला संस्थान जिसमें दो ब्लड बैंकों का होगा संचालन, मरीजों को होगी सुविधा