ETV Bharat / city

कांंग्रेस मार्च के दौरान थप्पड़ों की बरसात, प्रियंका के निजी सचिव पिटे और प्रदेश अध्यक्ष से अभद्रता?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में मार्च का आयोजन किया था. इस दौरान उनके निजी सचिव की पिटाई हुई. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सीआरपीएफ जवान ने थप्पड़ जड़ दिया.

ईटीवी भारत
लखनऊ प्रियंका गांधी के निजी सचिव की पिटाई
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:08 PM IST

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में मार्च का आयोजन किया. 1090 चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा स्थित वीरांगना ऊदा देवी प्रतिमा तक प्रियंका ने महिलाओं के साथ पैदल मार्च किया. इस मार्च के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों पर थप्पड़ों की बरसात हुई. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सीआरपीएफ के जवान ने थप्पड़ जड़ दिया, तो प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह की भी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने ही पिटाई कर दी.

ईटीवी भारत
लखनऊ में कांंग्रेस का मार्च
प्रियंका गांधी के पैदल मार्च में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ जवानों ने जमकर अभद्रता की. कुल मिलाकर महिलाओं के साथ प्रियंका गांधी की ढाई किलोमीटर की दूरी में अभद्रता के चार मामले सामने आए. इसमें दो मामले थप्पड़ मारने के थे. वहीं राष्ट्रीय सचिव को धक्का देने और मीडिया और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के बीच गाली-गलौच भी हुई.

1090 चौराहे से प्रियंका गांधी का काफिला जब डालीबाग के बहुखंडी स्थित मंत्री आवास के सामने पहुंचा, तो यहां पर प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को उन्नाव के एक कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिए. जब तक कोई रिएक्शन होता कार्यकर्ता भाग निकला. इसके बाद भी पैदल मार्च जारी रहा, लेकिन इसी बीच एक और वारदात हुई. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी प्रदीप नरवाल प्रियंका गांधी के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की जीत के लिए साधु-संतों ने किया हवन

सिक्योरिटी ने उनसे परिचय पूछा. उन्होंने खुद को राष्ट्रीय सचिव और यूपी का सह प्रभारी बताया लेकिन सिक्योरिटी की तरफ से प्रूफ मांगा गया. इसके बाद जैसे ही राष्ट्रीय सचिव ने सिक्योरिटी से कुछ कहा वैसे ही एक जवान ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे दोनों पक्षों में गहमागहमी बढ़ गई. इसी बीच प्रियंका गांधी का कार्यक्रम कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के बीच विवाद हो गया. नौबत गाली-गलौच तक पहुंच गई. इसके बाद जब पैदल मार्च सिकंदर बाग स्थित वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा के पास पहुंचा.

यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ सीआरपीएफ जवान ने अभद्रता कर दी. जवान ने अध्यक्ष को पहचाने बिना ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भी जवान को थप्पड़ जड़ा गया. इस बीच विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव शुरू कर मामला शांत कराया. इन सभी घटनाओं पर कांग्रेस की तरफ से कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इन घटनाओं से बेखबर भी कोई नहीं है. बड़े नेताओं के साथ अभद्रता हुई है, ऐसे में कुछ भी कहने से सभी नेता कतरा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में मार्च का आयोजन किया. 1090 चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा स्थित वीरांगना ऊदा देवी प्रतिमा तक प्रियंका ने महिलाओं के साथ पैदल मार्च किया. इस मार्च के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों पर थप्पड़ों की बरसात हुई. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सीआरपीएफ के जवान ने थप्पड़ जड़ दिया, तो प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह की भी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने ही पिटाई कर दी.

ईटीवी भारत
लखनऊ में कांंग्रेस का मार्च
प्रियंका गांधी के पैदल मार्च में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ जवानों ने जमकर अभद्रता की. कुल मिलाकर महिलाओं के साथ प्रियंका गांधी की ढाई किलोमीटर की दूरी में अभद्रता के चार मामले सामने आए. इसमें दो मामले थप्पड़ मारने के थे. वहीं राष्ट्रीय सचिव को धक्का देने और मीडिया और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के बीच गाली-गलौच भी हुई.

1090 चौराहे से प्रियंका गांधी का काफिला जब डालीबाग के बहुखंडी स्थित मंत्री आवास के सामने पहुंचा, तो यहां पर प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को उन्नाव के एक कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिए. जब तक कोई रिएक्शन होता कार्यकर्ता भाग निकला. इसके बाद भी पैदल मार्च जारी रहा, लेकिन इसी बीच एक और वारदात हुई. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी प्रदीप नरवाल प्रियंका गांधी के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की जीत के लिए साधु-संतों ने किया हवन

सिक्योरिटी ने उनसे परिचय पूछा. उन्होंने खुद को राष्ट्रीय सचिव और यूपी का सह प्रभारी बताया लेकिन सिक्योरिटी की तरफ से प्रूफ मांगा गया. इसके बाद जैसे ही राष्ट्रीय सचिव ने सिक्योरिटी से कुछ कहा वैसे ही एक जवान ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे दोनों पक्षों में गहमागहमी बढ़ गई. इसी बीच प्रियंका गांधी का कार्यक्रम कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के बीच विवाद हो गया. नौबत गाली-गलौच तक पहुंच गई. इसके बाद जब पैदल मार्च सिकंदर बाग स्थित वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा के पास पहुंचा.

यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ सीआरपीएफ जवान ने अभद्रता कर दी. जवान ने अध्यक्ष को पहचाने बिना ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भी जवान को थप्पड़ जड़ा गया. इस बीच विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव शुरू कर मामला शांत कराया. इन सभी घटनाओं पर कांग्रेस की तरफ से कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इन घटनाओं से बेखबर भी कोई नहीं है. बड़े नेताओं के साथ अभद्रता हुई है, ऐसे में कुछ भी कहने से सभी नेता कतरा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.