ETV Bharat / city

मृतक आश्रितों को दूसरे विभाग में भी नौकरी देने की तैयारी, मिलेगी बड़ी सहूलियत - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तमाम विभागों में मृतक आश्रितों को बड़ी राहत देने की योजना बनाई है. मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के मामले में कई शिकायतें मिली हैं.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 1:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तमाम विभागों में मृतक आश्रितों को बड़ी राहत देने की योजना बनाई है. शासन के उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार अब एक बड़ा बदलाव करने जा रही है कि मृतक आश्रितों को दूसरे विभागों में नौकरी दी जा सकेगी.
अभी तक यह व्यवस्था थी कि जिस विभाग मृतक आश्रित के परिजन नौकरी कर रहे थे, उन्हें विभागों में आश्रित को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब दूसरे विभागों में रिक्त पदों पर मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी के स्तर पर विभागों की बैठक बुलाकर रिक्त पदों का विवरण मांगते हुए कार्यक्रम के स्तर पर पूरी योजना बनाई जा रही है, जो मृतक आश्रितों के लिए बड़ी सहूलियत होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ेंः विशेष औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की जरूरत के अनुसार सुविधाओं का हो विकास, सीएम ने दिये ये निर्देश
शासन के अफसरों के अनुसार मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के मामले में जो शिकायतें मिल रही हैं. उनके अनुसार प्रदेश में कई विभाग ऐसे हैं, जहां समूह ‘ग’ के पद खाली नहीं हैं. इसलिए पढ़े-लिखे मृतक आश्रित समूह ‘घ’ के पदों पर नौकरी करने को तैयार नहीं हो रहे हैं, जिससे नियुक्ति नहीं मिल पा रही है.

etv bharat
लोक भवन
इसका संज्ञान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लिया. मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने में देरी की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री ने की तो यह बात सामने आई, जिसके बाद यह व्यवस्था बनाई गई है और अब किसी भी विभाग में अगर पद रिक्त हैं तो दूसरे विभाग के मृतक आश्रित को नौकरी दी जा सकेगी. चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसे लेकर अब शासनादेश जारी किया है. कहा गया है कि मृतक ऐसे आश्रितों को दूसरे विभागों में भी नौकरी देकर समायोजित किया जाए, जिससे आश्रितों को नौकरी मिल सके और विभागों के खाली पद भी भरे जा सकेंगे. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों से सहमति मांगी थी अब सहमति मिलने के बाद नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू होगी. 'चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों से मृतक आश्रित को नौकरी दिए जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों से मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी पाने वालों की संख्या व इनको रखने के लिए रिक्त पदों के बारे में पूरा ब्यौरा मांगा है, जिससे आने वाले कुछ समय में मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था शुरू हो सके. इसे भी पढ़ेंः पूर्वांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करेंगे CM योगी, राहत सामग्री बांटेंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तमाम विभागों में मृतक आश्रितों को बड़ी राहत देने की योजना बनाई है. शासन के उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार अब एक बड़ा बदलाव करने जा रही है कि मृतक आश्रितों को दूसरे विभागों में नौकरी दी जा सकेगी.
अभी तक यह व्यवस्था थी कि जिस विभाग मृतक आश्रित के परिजन नौकरी कर रहे थे, उन्हें विभागों में आश्रित को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब दूसरे विभागों में रिक्त पदों पर मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी के स्तर पर विभागों की बैठक बुलाकर रिक्त पदों का विवरण मांगते हुए कार्यक्रम के स्तर पर पूरी योजना बनाई जा रही है, जो मृतक आश्रितों के लिए बड़ी सहूलियत होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ेंः विशेष औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की जरूरत के अनुसार सुविधाओं का हो विकास, सीएम ने दिये ये निर्देश
शासन के अफसरों के अनुसार मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के मामले में जो शिकायतें मिल रही हैं. उनके अनुसार प्रदेश में कई विभाग ऐसे हैं, जहां समूह ‘ग’ के पद खाली नहीं हैं. इसलिए पढ़े-लिखे मृतक आश्रित समूह ‘घ’ के पदों पर नौकरी करने को तैयार नहीं हो रहे हैं, जिससे नियुक्ति नहीं मिल पा रही है.

etv bharat
लोक भवन
इसका संज्ञान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लिया. मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने में देरी की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री ने की तो यह बात सामने आई, जिसके बाद यह व्यवस्था बनाई गई है और अब किसी भी विभाग में अगर पद रिक्त हैं तो दूसरे विभाग के मृतक आश्रित को नौकरी दी जा सकेगी. चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसे लेकर अब शासनादेश जारी किया है. कहा गया है कि मृतक ऐसे आश्रितों को दूसरे विभागों में भी नौकरी देकर समायोजित किया जाए, जिससे आश्रितों को नौकरी मिल सके और विभागों के खाली पद भी भरे जा सकेंगे. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों से सहमति मांगी थी अब सहमति मिलने के बाद नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू होगी. 'चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों से मृतक आश्रित को नौकरी दिए जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों से मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी पाने वालों की संख्या व इनको रखने के लिए रिक्त पदों के बारे में पूरा ब्यौरा मांगा है, जिससे आने वाले कुछ समय में मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था शुरू हो सके. इसे भी पढ़ेंः पूर्वांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करेंगे CM योगी, राहत सामग्री बांटेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.