ETV Bharat / city

यूपी में 15 नए अस्पतालों के निर्माण की तैयारी, जानिए किन जिलों में बनेंगे... - cheap treatment in up

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में 100 दिन के कामकाज का एजेंडा तय कर दिया है. इसी के तहत यूपी के 15 नए अस्पतालों के निर्माण की तैयारी हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

यूपी में 15 अस्पतालों के निर्माण का रास्ता साफ
यूपी में 15 अस्पतालों के निर्माण का रास्ता साफ
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:13 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में 100 दिन के कामकाज का एजेंडा तय किया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी स्वास्थ्य विभाग में विकास का खाका तय किया है. इसमें कई प्रमुख योजनाओं को धरातल पर उतारने का फैसला किया है. सबसे खास यूपी में 15 नए अस्पतालों के निर्माण का रास्ता साफ करना है.

जेवर एयरपोर्ट व शामली में 100 बेड का अस्पताल
डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के पास 100 बेड का अस्पताल बनेगा. इसके अलावा शामली जिले में 100 बेड का अस्पताल बनाने का फैसला किया गया है. वहीं, राज्य में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनेंगे. 100 दिनों में अस्पतालों के लिए भूमि का बंदोबस्त करने के साथ-साथ निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा.


यूपी में अभी 58 डायलिसिस सेंटर हैं. सरकारी अस्पतालों में चल रहे ये डायलिसिस सेंटर पीपीपी मॉडल पर आधारित हैं. मरीजों का इनमें मुफ्त डायलिसिस होता है. इसका खर्चा सरकार वहन करती है. 100 दिनों के अंदर पीपीपी मॉडल पर डायलिसिस सेंटरों की संख्या बढ़कर 62 हो जाएगी. वहीं, 108 एंबुलेंस सेवा में 812 नए वाहनों को जोड़ा जाएगा. इससे पुराने वाहन को रिप्लेस किया जा सकेगा. ऐसा होने पर मरीजों को समय पर एंबुलेंस मिल सकेंगी.



राज्य में संक्रामक रोगों के निदान के लिए एक आधुनिक सेंटर बनेगा. इसे नेशनल कम्युनिकेबल डिजीज सेंटर (एनसीडीसी) नाम दिया जाएगा. 100 दिन के अंदर सेंटर के लिए जमीन तलाश कर निर्माण का रास्ता साफ किया जाएगा. ऐसे ही अन्य कामों का भी लक्ष्य तय किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में 100 दिन के कामकाज का एजेंडा तय किया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी स्वास्थ्य विभाग में विकास का खाका तय किया है. इसमें कई प्रमुख योजनाओं को धरातल पर उतारने का फैसला किया है. सबसे खास यूपी में 15 नए अस्पतालों के निर्माण का रास्ता साफ करना है.

जेवर एयरपोर्ट व शामली में 100 बेड का अस्पताल
डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के पास 100 बेड का अस्पताल बनेगा. इसके अलावा शामली जिले में 100 बेड का अस्पताल बनाने का फैसला किया गया है. वहीं, राज्य में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनेंगे. 100 दिनों में अस्पतालों के लिए भूमि का बंदोबस्त करने के साथ-साथ निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा.


यूपी में अभी 58 डायलिसिस सेंटर हैं. सरकारी अस्पतालों में चल रहे ये डायलिसिस सेंटर पीपीपी मॉडल पर आधारित हैं. मरीजों का इनमें मुफ्त डायलिसिस होता है. इसका खर्चा सरकार वहन करती है. 100 दिनों के अंदर पीपीपी मॉडल पर डायलिसिस सेंटरों की संख्या बढ़कर 62 हो जाएगी. वहीं, 108 एंबुलेंस सेवा में 812 नए वाहनों को जोड़ा जाएगा. इससे पुराने वाहन को रिप्लेस किया जा सकेगा. ऐसा होने पर मरीजों को समय पर एंबुलेंस मिल सकेंगी.



राज्य में संक्रामक रोगों के निदान के लिए एक आधुनिक सेंटर बनेगा. इसे नेशनल कम्युनिकेबल डिजीज सेंटर (एनसीडीसी) नाम दिया जाएगा. 100 दिन के अंदर सेंटर के लिए जमीन तलाश कर निर्माण का रास्ता साफ किया जाएगा. ऐसे ही अन्य कामों का भी लक्ष्य तय किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.