लखनऊः ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में कई दिनों से सक्रिय चोरों का पर्दाफाश किया. कार्रवाई में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से नगदी और बाइक बरामद हुई है.
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गत दिनों चोरों ने रविवार देर रात राजा मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों शातिर चोर ठाकुरगंज थाने के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से 8,50,000 की नगदी और एक बाइक बरामद हुई है.
अब्दुल्ला है मास्टरमाइंड
पुलिस ने आरोपियों की पहचान ठाकुरगंज निवासी अब्दुल्ला, फाजिल और दिलशाद के रूप में हुई है. इन तीनों में अब्दुल्ला चोरी की वारदातों का मास्टरमाइंड है जो चोरी की घटनाओं का षड्यंत्र रचता था. तीनों आरोपी शहर में बाइक से घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस टीम को मिली सफलता
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राज कुमार शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया था. उसी टीम ने इन चोरों को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया है. खुलासा करने करने वाली टीम को कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पांडे ने 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.