लखनऊ: बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली पर है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमेठी आ रहे हैं. अमेठी में वह आयुध फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी नेतृत्व का कहना है कि अब अमेठी और रायबरेली में भी बीजेपी अपना परचम लहराए, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अमेठी की तरफ केंद्रित हो गए हैं. रायबरेली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले महीने दौरा था जब वह रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन करने आए थे.
अब एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी अमेठी आ रहे हैं और अमेठी में अपने कार्यक्रम के माध्यम से समूचे कांग्रेस परिवार पर हमलावर होते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी की जनता के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार और विकास कार्यों के प्रति जनता के साथ कांग्रेस के उपेक्षित रवैये का जिक्र करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी राहुल गांधी सहित समस्त कांग्रेस परिवार की घेराबंदी भी करते हुए नजर आएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से कहा कि इस बार अमेठी और रायबरेली सीट पर भी बीजेपी अपना परचम लहराएगी. पीएम मोदी पूरे प्रदेश के विकास के लिए चिंतित हैं और वह जहां भी जाते हैं करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात जनता को देते हैं.