ETV Bharat / city

जीबीसी-3 की पीएम मोदी करेंगे शुरुआत, उद्योग जगत में 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश का लक्ष्य - Chief Minister Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी (जीबीसी) आगामी 3 जून को प्रस्तावित है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उपस्थिति में 2000 से अधिक इकाइयों के लिए भूमि पूजन किया जाएगा.

etv bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 25, 2022, 9:27 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की उद्योग और निवेश के मामले में बन रही अग्रणी छवि की वजह से विश्व की शीर्ष कंपनियां अब प्रदेश में इकाइयां लगाने की इच्छुक हो रही हैं. पिछले 5 वर्षों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और इलेक्ट्रानिक्स, खाद्य और खाद्य प्रसंस्करण और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश हुआ है. ऐसा करने वाली कंपनियों में वे भी शामिल हैं जो दुनिया के कई देशों में कार्यरत हैं.

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी (जीबीसी) आगामी 3 जून को प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उपस्थिति में 2000 से अधिक इकाइयों के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट समूहों के 60 से अधिक उद्योगपति भी उपस्थित रहेंगे. इन इकाइयों पर लगभग 75 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस प्रतिष्ठित समारोह के आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न करने की दिशा में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मुख्य समारोह 3 जून को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है. इसके बाद उप्र देश के प्रमुख औद्योगिक राज्य के रूप में स्थापित हो जाएगा.

प्रस्तावित आयोजन देश-विदेश के औद्योगिक समूहों का उत्तर प्रदेश में विश्वास बढ़ने का प्रतीक है. पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश में औद्योगीकरण और निवेश के लिए सरल व सहज वातावरण बनाया है. मुख्यमंत्री योगी ने फरवरी 2018 में पहले इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया था. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुई पहली जीबीसी सम्पन्न में 61,800 करोड़ के प्रस्तावों को जमीन पर उतारा गया था.

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र में कल यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा 6.10 लाख करोड़ का बजट पेश करेगी सरकार

दूसरी जीबीसी जुलाई 2019 में आयोजित की गई जिसमें 67,000 करोड़ रुपये के 290 प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई. प्रस्तावित तीसरी जीबीसी पूर्व में आयोजित दोनों आयोजनों से अधिक विस्तृत है. यदि प्रस्तावों की संख्या की बात करें तो सर्वाधिक 474 प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण विभाग के हैं. इन पर रु 4118.39 का निवेश प्रस्तावित है
लेकिन निवेश की धनराशि की बात करें. सबसे अधिक निवेश रु 20,587.05 करोड़ का है जो आईटी व इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में है. प्रोजेक्ट की संख्या केवल 14 है. यह इस बात का भी द्योतक है कि इस क्षेत्र में एक प्रोजेक्ट पर कितना अधिक निवेश किया जाता है. इस क्षेत्र में प्रस्तावित इकाईयां हैं–डाटा सेंटर की स्थापना, आईटी व आईटी-ईएस केंद्र की स्थापना तथा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना. स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में विश्व की शीर्ष कंपनियों के लिए निवेश का पसंदीदा स्थान बन चुका है.

अन्य विभाग जिनमे प्रोजेक्ट की संख्या अधिक है. वे हैं–खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन या एफएसडीए (59), सहकारिता (24), पर्यटन (23), आवास (23), अतिरिक्त ऊर्जा के स्त्रोत (20), आबकारी (13), वस्त्र (12), पशुधन (6), उच्च शिक्षा (4) व दुग्ध उत्पादन (3). औद्योगिक सुविधा प्रदान करने वाली संस्थाओं में सबसे अधिक प्रस्तावों में उप्र स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी – सीडा (647), नोएडा (47), उप्र एक्स्प्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी–यूपीडा (25), ग्रेटर नोएडा (17), गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी–गीडा (14), यमुना एक्स्प्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी–यीडा (7) और इंफ्रास्ट्रक्चर व इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विभाग–आईआईडीडी (3).

यह पिछले पांच वर्षों में लगातार किए गए प्रयासों और प्रोत्साहन देने वाली नीतियों की वजह से ही संभव हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि औद्योगिक निवेश के लिए मार्ग सदैव प्रशस्त रखा जाए और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ की दिशा में लगातार काम होता रहे. इसमें कंपनियों का पंजीकरण, स्थापना, उनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति में सहूलियत और ऐसा वातावरण बनना शामिल है जिसमें वे कर्मचारी सहज महसूस करें जो विदेशों और देश के बड़े शहरों में काम कर चुके हैं.

इसी कारण मल्टीनेशनल और विदेशी कंपनियों की उप्र में लगातार रुचि बनी हुई है. ऐसा विश्वास किया जाता है कि अलग-अलग क्षेत्रों के शीर्ष उद्योग समूहों द्वारा जिस स्तर की रुचि उप्र में दिखाई जा रही है. उसके फलस्वरूप न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लाखों की संख्या में रोजगार भी सृजित होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की उद्योग और निवेश के मामले में बन रही अग्रणी छवि की वजह से विश्व की शीर्ष कंपनियां अब प्रदेश में इकाइयां लगाने की इच्छुक हो रही हैं. पिछले 5 वर्षों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और इलेक्ट्रानिक्स, खाद्य और खाद्य प्रसंस्करण और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश हुआ है. ऐसा करने वाली कंपनियों में वे भी शामिल हैं जो दुनिया के कई देशों में कार्यरत हैं.

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी (जीबीसी) आगामी 3 जून को प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उपस्थिति में 2000 से अधिक इकाइयों के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट समूहों के 60 से अधिक उद्योगपति भी उपस्थित रहेंगे. इन इकाइयों पर लगभग 75 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस प्रतिष्ठित समारोह के आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न करने की दिशा में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मुख्य समारोह 3 जून को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है. इसके बाद उप्र देश के प्रमुख औद्योगिक राज्य के रूप में स्थापित हो जाएगा.

प्रस्तावित आयोजन देश-विदेश के औद्योगिक समूहों का उत्तर प्रदेश में विश्वास बढ़ने का प्रतीक है. पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश में औद्योगीकरण और निवेश के लिए सरल व सहज वातावरण बनाया है. मुख्यमंत्री योगी ने फरवरी 2018 में पहले इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया था. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुई पहली जीबीसी सम्पन्न में 61,800 करोड़ के प्रस्तावों को जमीन पर उतारा गया था.

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र में कल यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा 6.10 लाख करोड़ का बजट पेश करेगी सरकार

दूसरी जीबीसी जुलाई 2019 में आयोजित की गई जिसमें 67,000 करोड़ रुपये के 290 प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई. प्रस्तावित तीसरी जीबीसी पूर्व में आयोजित दोनों आयोजनों से अधिक विस्तृत है. यदि प्रस्तावों की संख्या की बात करें तो सर्वाधिक 474 प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण विभाग के हैं. इन पर रु 4118.39 का निवेश प्रस्तावित है
लेकिन निवेश की धनराशि की बात करें. सबसे अधिक निवेश रु 20,587.05 करोड़ का है जो आईटी व इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में है. प्रोजेक्ट की संख्या केवल 14 है. यह इस बात का भी द्योतक है कि इस क्षेत्र में एक प्रोजेक्ट पर कितना अधिक निवेश किया जाता है. इस क्षेत्र में प्रस्तावित इकाईयां हैं–डाटा सेंटर की स्थापना, आईटी व आईटी-ईएस केंद्र की स्थापना तथा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना. स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में विश्व की शीर्ष कंपनियों के लिए निवेश का पसंदीदा स्थान बन चुका है.

अन्य विभाग जिनमे प्रोजेक्ट की संख्या अधिक है. वे हैं–खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन या एफएसडीए (59), सहकारिता (24), पर्यटन (23), आवास (23), अतिरिक्त ऊर्जा के स्त्रोत (20), आबकारी (13), वस्त्र (12), पशुधन (6), उच्च शिक्षा (4) व दुग्ध उत्पादन (3). औद्योगिक सुविधा प्रदान करने वाली संस्थाओं में सबसे अधिक प्रस्तावों में उप्र स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी – सीडा (647), नोएडा (47), उप्र एक्स्प्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी–यूपीडा (25), ग्रेटर नोएडा (17), गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी–गीडा (14), यमुना एक्स्प्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी–यीडा (7) और इंफ्रास्ट्रक्चर व इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विभाग–आईआईडीडी (3).

यह पिछले पांच वर्षों में लगातार किए गए प्रयासों और प्रोत्साहन देने वाली नीतियों की वजह से ही संभव हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि औद्योगिक निवेश के लिए मार्ग सदैव प्रशस्त रखा जाए और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ की दिशा में लगातार काम होता रहे. इसमें कंपनियों का पंजीकरण, स्थापना, उनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति में सहूलियत और ऐसा वातावरण बनना शामिल है जिसमें वे कर्मचारी सहज महसूस करें जो विदेशों और देश के बड़े शहरों में काम कर चुके हैं.

इसी कारण मल्टीनेशनल और विदेशी कंपनियों की उप्र में लगातार रुचि बनी हुई है. ऐसा विश्वास किया जाता है कि अलग-अलग क्षेत्रों के शीर्ष उद्योग समूहों द्वारा जिस स्तर की रुचि उप्र में दिखाई जा रही है. उसके फलस्वरूप न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लाखों की संख्या में रोजगार भी सृजित होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.