लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में रोजाना पांच से छह हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल परिसर में हमेशा भीड़ लगी रहती है. अब अस्पताल परिसर में लगने वाली भीड़ से निजात मिलेगी. अस्पताल में ऑनलाइन पर्चा और पैथोलॉजी की रिपोर्ट की सुविधा जल्द ही शुरू होगी. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग एवं एसीएस अमित मोहन की अनुमति मिल चुकी है. केवल ग्रीन बटन दबा के यह प्रक्रिया शुरू करनी है.
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि सारे दस्तावेजों पर मुहर लग चुकी है, जल्द बस ग्रीन बटन दबाकर ऑनलाइन सुविधाएं शुरू होंगी. दरअसल, दो साल कोविड महामारी में चला गया. जिसके चलते ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, जबकि इस मामले में पहले से ही स्वास्थ्य विभाग और एसीएस से अनुमति मिल चुकी है. मंकीपॉक्स के कारण प्रक्रिया रुकी हुई है. हालांकि इस समय अस्पताल में काफी भीड़ हो रही है क्योंकि संचारी रोग भी तेजी से फैल रहा है. अस्पताल की ओपीडी में भी भारी संख्या में मरीज आ रहे हैं. ऑनलाइन व्यवस्थायें शुरू होने के बाद लोगों की काफी दिक्कतें दूर हो सकेंगी.
पैथोलॉजी रिपोर्ट लेने आए दिव्यांश ने बताया कि अस्पताल प्रशासन यह कार्य करने जा रहा है तो यह बहुत सराहनीय कार्य है. ऑनलाइन सुविधाएं हो जाने से अस्पताल परिसर में भीड़ से निजात मिलेगी. रोजाना यहां पर पैथोलॉजी की रिपोर्ट लेने के लिए हजारों मरीज लाइन में लगते हैं. अस्पताल में रिपोर्ट लेने आए लोगों को भीड़ में लगना नहीं पड़ता है. घंटों इंतजार के बाद रिपोर्ट मिलती है. कई बार रिपोर्ट इधर से उधर हो जाती है या गुम हो जाती है. हमारे पास कोई दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होता है. अगर यह सुविधा ऑनलाइन होगी तो हमें जब भी जरूरत पड़ेगी तो हम अपने हिसाब से उस रिपोर्ट को दोबारा निकलवा सकते हैं.
वहीं मरीज सोहन तिवारी ने बताया कि चारबाग से इलाज कराने के लिए आया हूं. पैथोलॉजी की रिपोर्ट लेने के लिए आधे घंटे से लाइन में लगा हुआ हूं. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में पैथोलॉजी की सभी रिपोर्ट ऑनलाइन मिलने लगी है. जब बलरामपुर अस्पताल में यह सुविधाएं ऑनलाइन होने लगेंगी तो मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. ऑनलाइन सुविधा होने के बाद तीमारदार व मरीज घर बैठे पर्चा बनवाकर अगले दिन ओपीडी में दिखाने के लिए आ सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : पीयूष जैन पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया, जांच शुरू
कोविड और मंकीपॉक्स से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. अस्पताल प्रशासन का यह सराहनीय कार्य होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप