लखनऊ: यूपी में नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं. इसमें एमबीबीएस कोर्स शुरू हो गए हैं. वहीं पीजी कोर्स भी शुरू होंगे. फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज को सीटों की मंजूरी मिल गई है.
एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज की योजना के तहत योगी सरकार ने फिरोजाबाद जिले के अस्पताल को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की. ऐसे में अब जनपदवासियों को अपने ही जिले में इलाज मिलने से दूसरे जिलों के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 100-100 एमबीबीएस छात्रों के तीन बैच संचालित किए जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में इजाफा करते हुए 06 विशिष्टताओं में डीएनबी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए 18 सीटों पर अनुमोदन हो गया है. इससे विशेषज्ञ चिकित्सक तैयार होंगे.
ये भी पढ़ें : आप की राय बनायेगी राजधानी को और भी बेहतर, जानिये कैसे
792 और पदों पर होगी भर्ती : मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के कुल 624 पद सृजित किए गए हैं. इसके अलावा 792 पदों के सृजन का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसे शासन से शीघ्र हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप