लखनऊ: लखनऊ नगर निगम (lucknow municipal corporation) के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है. गुस्साए कर्मचारियों ने केंद्रीय कार्यशाला आरआर विभाग का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया.
नगर निगम लखनऊ (lucknow municipal corporation) में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में लेखा विभाग की तरफ से सभी विभागाध्यक्ष को आदेश दिए गये थे. इसी तरह रिटायर्ड और पारिवारिक पेंशन पाने वाले कर्मचारियों का समय से भुगतान करने के लिए आदेश दिए गये थे. लेकिन आदेश दिए जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का वेतन देने में लापरवाही बरत रहे हैं. इससे नाराज होकर केंद्रीय कार्यशाला आरआर विभाग के करीब दर्जनों कर्मचारियों ने कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों के प्रति जमकर नारेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें: मेरठ में डबल मर्डर, नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या
लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ (Lucknow Municipal Corporation Employees Union) के अध्यक्ष आनंद वर्मा का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कई बार हो चुका है. अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा कर्मचारियों को कई बार भुगतना पड़ता है. केंद्रीय कार्यशाला आरआर विभाग के नियमित कर्मचारियों को समय से वेतन देने का जिम्मा मुख्य अभियंता संजय कटिहार और प्रभारी अधिकारी पीके सिंह को दिया गया था. वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप