लखनऊ: एनडीआरएफ 11 बटालियन के जवानों ने राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर पूरे आश्रम को सैनिटाइज किया. इसके साथ ही जवानों ने वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों को फल, मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने देश में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में लोग पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी सेना के जवान अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी क्रम में आज एनडीआरएफ 11th बटालियन के जवान लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील अंतर्गत स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे. इस दौरान जवानों ने वृद्धाश्रम को सैनिटाइज करने के साथ ही बुजुर्गों को फल, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.
एनडीआरएफ के जवानों ने वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को कोरोना के बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील की. साथ ही साथ उन्हें योगा द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं इसके बारे में भी बताया गया. इसके बाद वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने जवानों को उनको आशीर्वाद दिया और गाना गाकर एनडीआरएफ के जवानों को शुक्रिया भी कहा.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: खाने के मेन्यू बदलने को लेकर आइसोलेशन वार्ड में जमातियों का उत्पात
NDRF- 11 बटालियन के टीम कमांडर धनंजय सिंह राठौर ने बताया कि लगातार हमारे जवान देशभर में अलग-अलग जगह लोगों की मदद में लगे हुए हैं. आज वृद्धाश्रम को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया गया और वृद्धाश्रम के लोगों को सामग्री वितरण के साथ साथ महामारी से बचाव के तरीके भी बताए गए.