ETV Bharat / city

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, योगी आदित्यनाथ सरकार में सुरक्षित नहीं महिलाएं - योगी आदित्यनाथ सरकार

राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगीराज में महिलाएं असुरक्षित हैं. महिलाओं का योगी आदित्यनाथ के राज में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता उत्पीडन कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:01 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगीराज में महिलाएं असुरक्षित हैं. महिलाओं का योगी आदित्यनाथ के राज में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता उत्पीडन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से अमानवीय व्यवहार करते हुए पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में रखा. घर की बिजली और पानी काटकर अनैतिक कार्य किया. परिवार से मिलने गये समाज के लोगों को गिरफ्तार किया जो निंदनीय है.


राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि अनु त्यागी के साथ अनावश्यक उत्पीड़न और थाने में ले जाकर बिठाना मेरठ के माया त्यागी कांड की याद दिलाती है. जब माया त्यागी को नग्नावस्था में सड़कों पर दारोगा ने घुमाया था. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह धरने पर बैठ गए थे और आन्दोलन की घोषणा कर दी थी. उस समय लाखों गिरफ्तारियां दी गई थीं. महिलाओं के सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) हमेशा से संघर्ष करता रहा है. उन्होंने प्रदेश के गन्ना किसानों का दर्द बयां करते हुए कहा कि 14 दिन में गन्ना भुगतान का दावा करने वाली सरकार एक साल तक गन्ना बकाये का भुगतान नहीं कर सकी. गन्ना किसान भाजपा सरकार को 2024 के चुनाव में बाहर का रास्ता दिखायेंगे. राष्ट्रीय महासचिव त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है. मिड डे मील, बच्चों को दिये जाने वाले सामान में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से होनी चाहिए, जांच होने से भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर हो जाएगा. एक प्रश्न के उत्तर में त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) समाजवादी पार्टी गठबंधन में लड़ेगा और आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाईयां समन्वय बनाकर काम करेंगी.

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंनजीत सिंह, रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, इकराम सिंह, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय, रमावती तिवारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : कोरोना के बाद बढ़े अवसाद के मरीज, चुनौतियों के आगे घुटने टेक रही जिंदगी, ऐसे बचायें जान

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगीराज में महिलाएं असुरक्षित हैं. महिलाओं का योगी आदित्यनाथ के राज में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता उत्पीडन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से अमानवीय व्यवहार करते हुए पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में रखा. घर की बिजली और पानी काटकर अनैतिक कार्य किया. परिवार से मिलने गये समाज के लोगों को गिरफ्तार किया जो निंदनीय है.


राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि अनु त्यागी के साथ अनावश्यक उत्पीड़न और थाने में ले जाकर बिठाना मेरठ के माया त्यागी कांड की याद दिलाती है. जब माया त्यागी को नग्नावस्था में सड़कों पर दारोगा ने घुमाया था. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह धरने पर बैठ गए थे और आन्दोलन की घोषणा कर दी थी. उस समय लाखों गिरफ्तारियां दी गई थीं. महिलाओं के सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) हमेशा से संघर्ष करता रहा है. उन्होंने प्रदेश के गन्ना किसानों का दर्द बयां करते हुए कहा कि 14 दिन में गन्ना भुगतान का दावा करने वाली सरकार एक साल तक गन्ना बकाये का भुगतान नहीं कर सकी. गन्ना किसान भाजपा सरकार को 2024 के चुनाव में बाहर का रास्ता दिखायेंगे. राष्ट्रीय महासचिव त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है. मिड डे मील, बच्चों को दिये जाने वाले सामान में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से होनी चाहिए, जांच होने से भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर हो जाएगा. एक प्रश्न के उत्तर में त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) समाजवादी पार्टी गठबंधन में लड़ेगा और आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाईयां समन्वय बनाकर काम करेंगी.

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंनजीत सिंह, रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, इकराम सिंह, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय, रमावती तिवारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : कोरोना के बाद बढ़े अवसाद के मरीज, चुनौतियों के आगे घुटने टेक रही जिंदगी, ऐसे बचायें जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.