लखनऊ : राजधानी में नगर निगम ने घर घर कूड़ा कलेक्शन (garbage collection) के बदले पैसा लेने को अब ऑनलाइन कर दिया गया है. कैश यूजर चार्ज लेने वालों की शिकायत करने के लिए प्रशासन की तरफ से फोन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. कूड़ा उठाने के इस काम के लिए इकोग्रीन संस्था को रखा गया है.
लखनऊ में घर घर से कूड़ा कलेक्शन (garbage collection) कार्यों के बदले लोगों से शुल्क लिया जाता है. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए इकोग्रीन संस्था को नामांकित किया है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के मुताबिक, यूजर चार्ज कलेक्शन कार्य में पारदर्शिता लाने एवं डिजिटल किए जाने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किए गए हैं कि संस्था द्वारा यूजर चार्ज के रूप में जमा की जाने वाली धनराशि को कैश के स्थान पर ऑनलाइन अथवा डिजिटल हैंड मशीनों के माध्यम से जमा कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार मंत्री-विधायकों के पुराने मुकदमे वापस लेने की जल्द शुरू करेगी प्रक्रिया
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि डिजिटल इंडिया के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं. यदि संस्था द्वारा यूजर चार्ज कैश लिया जाता है और उसके बाद उन्हें शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संस्था पर जुर्माना लगाया जाएगा. प्रशासन की तरफ से इसके लिए नागरिकों द्वारा शिकायत करने के लिए कांटेक्ट नंबर भी जारी किए गए हैं. 0522-2289764, 0522-2289777, 0522-2289782 व 0522-2289783 इन नंबरों पर लोग शिकायत लिखवा सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप