लखनऊ : राजधानी की आशियाना कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में गाड़ी मिस्त्री समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 14 दो पहिया वाहन, दो चेचिस व एक इंजन बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार रात करीब 1:30 बजे अंडरपास पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान बिजनौर रोड से आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गाड़ी के कागज मांगने पर नहीं दिखा पाए. गाड़ी नंबर का मिलान किया गया तो नंबर गलत निकला. जिस पर दोनों शातिरों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची. पुलिस पूछताछ में शातिरों ने कबूल किया कि उन लोगों लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं. जिसे नटवाडीह के जंगल में छुपा कर रखा है. जिसकी रखवाली दो लोग कर रहे हैं. पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटरसाइकिलों की बिक्री के लिए कबाड़ी से बात करने जा रहे थे.
पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम रिंकू पुत्र मंगल प्रसाद निवासी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, धर्मराज पुत्र राम दुलारे निवासी लालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, श्यामलाल पुत्र ईश्वरदीन निवासी जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी व मुसर्रत अली उर्फ ननकू पुत्र सत्तार अली निवासी लोहिया वार्ड थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी बताया है.
गाड़ी मिस्त्री मुसर्रत अली ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसकी हैदरगढ़ बाराबंकी में दुकान है. जहां मोटरसाइकिल के पार्ट्स रखे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी तो दो चेचिस, एक इंजन व मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप